7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आज जिल हिज्जा माह के चांद पर रखें नजर

रांची : जिकादा माह की 29 तारीख शुक्रवार (दो अगस्त) को है. इस दिन जिल हिज्जा माह का चांद नजर आने की संभावना रहती है. यदि शुक्रवार को चांद नजर आया, तो 12 अगस्त को बकरीद मनायी जायेगी. उक्त बातें दारूल कजा इमारत शरिया रांची के काजी शरीयत मुफ्ती अनवर कास्मी ने कही. उन्होंने कहा […]

रांची : जिकादा माह की 29 तारीख शुक्रवार (दो अगस्त) को है. इस दिन जिल हिज्जा माह का चांद नजर आने की संभावना रहती है. यदि शुक्रवार को चांद नजर आया, तो 12 अगस्त को बकरीद मनायी जायेगी. उक्त बातें दारूल कजा इमारत शरिया रांची के काजी शरीयत मुफ्ती अनवर कास्मी ने कही. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को चांद देखने पर विशेष ध्यान दें और यह नजर आते ही इसकी सूचना इमारत शरिया के काजी शरीयत या किसी जिम्मेदार आलिम को दें.
उन्होंने यह भी कहा कि चांद दिखनेे की सूचना दूरभाष एवं मोबाइल नंबर 0651–2350023, 9430113833 पर दें . उधर, एदारे शरिया के नाजिमे आला ने कहा कि शुक्रवार को जिल हिज्जा माह का चांद नजर आने की संभावना है. यदि चांद नजर आ जाता है तो 9199780992, 6202583475,9470964286 पर इसकी सूचना दें. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को इस्लामी मरकज हिंदपीढ़ी में चांद को लेकर बैठक होगी, जिसमें इसकी घोषणा की जायेगी.
बकरे की खरीदारी शुरू : बकरीद को लेकर लोगों ने कुर्बानी के लिए बकरे की खरीदारी शुरू कर दी है. कई लोग देहात के बाजारों से इसे खरीद कर ला रहे हैं, तो कई लोग मुहल्ले में आनेवाले व्यापारी से बकरा खरीद रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें