13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान! FACEBOOK पर fake friend

फेसबुक पर कुछ दिन पहले एक लड़के को एक लड़की का फ्रेंड रिक्वेस्ट आया. लड़के ने प्रोफाइल फोटो देखकर उसे एक्सेप्ट कर लिया़ दोनों में दोस्ती हो गयी़ दोनों एक-दूसरे के फोटो पर लाइक्स कमेंट करने लगे़ फेसबुक से वाट्सअप और फिर वाट्सअप से मोबाइल फोन तक पहुंच गये़ एक-दूसरे से मिलने भी लगे़ कुछ […]

फेसबुक पर कुछ दिन पहले एक लड़के को एक लड़की का फ्रेंड रिक्वेस्ट आया. लड़के ने प्रोफाइल फोटो देखकर उसे एक्सेप्ट कर लिया़ दोनों में दोस्ती हो गयी़ दोनों एक-दूसरे के फोटो पर लाइक्स कमेंट करने लगे़ फेसबुक से वाट्सअप और फिर वाट्सअप से मोबाइल फोन तक पहुंच गये़ एक-दूसरे से मिलने भी लगे़ कुछ सालों बाद ब्रेकअप हो गया़ इसके बाद लड़का लगातार लड़की को फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा़ लड़की तंग आकर थाने पहुंची. इस तरह की घटनाएं आये दिन सामने आ रही है. युवा दोस्त की तलाश में सोशल मीडिया की दुनिया में खो जा रहे है़ं लेकिन सच्चे दोस्त की जगह उन्हें फेक फ्रेंड का साथ मिल जाता है. इसलिए सावधान रहने की जरूरत है.

अनजान लोगों पर न करें भरोसा

एक्सपर्ट कहते हैं कि अक्सर युवा म्युचुअल फ्रेंड या खूबसूरत प्रोफाइल के फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेते है़ं चैटिंग शुरू हो जाती है. दोस्ती बढ़ जाती है़ युवा जल्दी भरोसा भी कर लेते है़ं उन्हें लगता है कि सामने वाला इंसान उनके अकेले पन को दूर करेगा़ जिंदगी में थोड़ा रोमांच आयेगा. लेकिन हकीकत इसके ठीक विपरित निकलती है़ अनजाने लोग ही उनकी परेशानी का कारण बन जाते हैं.

केस स्टडी-01

नवंबर 2018 में थड़पखना की स्कूली छात्रा को फेसबुक पर उसके क्लास फ्रेंड के नाम से रिक्वेस्ट आया. छात्रा ने उसे एक्सेपट किया़ उसी दिन दोस्त के आइडी से hi मैसेज आया. बात आगे बढ़ी. दूसरे दिन दोस्त ने स्कूल न आने की जगह स्कूल बंक करने की योजना बनायी. लड़की भी हामी भर दी. दूसरे दिन जब वह लड़की चिन्हित जगह पर पहुंची, तो उसे मालूम हुआ कि उसके दोस्त का नाम इस्तेमाल कर वह फंसाने की कोशिश कर रहा था़ लड़की जैसे ही लड़के को देखी वह उसे पहचान गयी. क्योंकि लड़का अक्सर स्कूल के गेट के पास आकर स्कूल बस का पीछा करता था़ लड़की ने तुरंत लड़के के अकाउंट को ब्लॉक कर दिया.

केस स्टडी-02

रातू रोड की पूर्णिमा (बदला हुआ नाम )बड़े प्रतिष्ठान में काम करती थीं. कंपनी का ऑफर बताने के लिए कस्टमर को कॉल करती. इस दौरान एक लड़के से बात हुई़ उस लड़के ने ऑफर की जानकारी मेल आइडी पर मांगी. पूर्णिमा ने मेल आइडी पर ऑफर की जानकारी दी़ इस दौरान मेल पर ही पूर्णिमा से बातें शुरू कर दी़ फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा. पूर्णिमा ने बिना कुछ सोचे रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लिया़ इस दौरान दोनों में काफी गहरी दोस्ती हो गयी़ पूर्णिमा को अच्छी नौकरी देने के नाम पर उसका आधार और कई जानकारी सूचनाएं एकत्रित कर ली. फिर उसके खाते से रुपये निकाल लिये.

अनजाने पोस्ट पर क्लिक करने से बचें

साइबर एक्सपर्ट के अनुसार फेसबुक पर कई ऐसे ठग मौजूद हैं, जो यूजर की निजी जानकारी चुराकर उसका गलत उपयोग करना चाहते है़ं फर्जी प्रोफाइल बनाकर आपसे दोस्ती करते है़ं ऐसे ठग आपके दोस्तों की प्रोफाइल में जाकर फोटो चुराकर और बाकी डिटेल कॉपी कर उनके नाम से प्रोफाइल बना कर रिक्वेस्ट भेज सकते है़ं ऐसे में किसी दोस्त के प्रोफाइल पर थोड़ा भी शक है, तो क्रॉस चेक कर लें. फेसबुक पर अनजानी दोस्ती व पोस्ट पर क्लिक करने से पहलेे थोड़ा ध्यान रखें.

चेक इन फीचर का इस्तेमाल करें

दोस्ती करने से पहले कई बातों को ध्यान रखना चाहिए़ पहले वर्चुअल फ्रेंडशिप होती है़ एक-दूसरे को फोटो शेयर करते हैं. फिर ब्रेकअप होता है़ इसके बाद ब्लैकमेल का सिलसिला. इसलिए दोस्ती करने से पहले सोच समझ लें. फेक प्रोफाइल से बचे़ं जिनको जानते हैं, उन्हें ही फेसबुक पर एड करें. चेक इन फीचर का इस्तेमाल कर आपकी जानकारी हासिल की जा सकती है़ इसलिए अपनी गतिविधि को सोशल मीडिया पर न डालें. जैसे वाचिंग मूवी आदि. अगर अपलोड करने को जरूरी समझते हैं, तो इसे साझा करने के विकल्प हैं.
कैप्टन विनीत कुमार, अध्यक्ष, साइबर पीस फाउंडेशन

पर्सनल इनफॉरमेशन शेयर न करें
किसी भी अनजाने व्यक्ति के फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट न करें. किसी भी दोस्त के साथ चैट न करें. अपने फोटो या पर्सनल इनफॉरमेशन शेयर न करें. कभी भी प्राइवेट वर्क के लोकेशन या अपडेट को शेयर न करें. सावधान रहेंगे, तो फेसबुक पर कोई परेशानी नहीं होगी.
-सुमित प्रसाद, साइबर थाना प्रभारी

इन बातों का रखें ध्यान
किसी भी अनजान व्यक्ति के रिक्वेस्ट को इग्नोर करें

कोई म्युचुअल फ्रेंड है लेकिन आप उसे नहीं जानते हैं, तो रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करें

सोशल मीडिया के दोस्त से फोन नंबर, घर का एड्रेस, अपनी पर्सनल डिटेल शेयर न करें

फेसबुक फ्रेंड से मिलने न चले जायें, न ही उसे घर पर बुलायें

फेस बुक का पासवर्ड हर महीने बदलें

फेसबुक पर कोई भी एप्लिकेशन इनस्टॉल करने से बचें

कभी अपनी पूरी जन्म तारीख को प्रोफाइल में न डालें

फेसबुक पर किसी से प्लानिंग शेयर न करें

निजी फोटो शेयर न करें

चैट पर ऐसी कोई बात न करें जिससे कोई ब्लैकमेल कर सके

इन बातों को न करें शेयर

अपने और अपने परिवार का जन्मतिथि, रिलेशनशिप स्टेटस,

करेंट लोकेशन, घर पर अकेले हैं, तो रखें खास एहतियात

बच्चों की तस्वीर उनके नाम से टैग न करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें