पटना/ मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र में एक सिनेमा हाल के पास से पुलिस ने गुरुवार को तीन हथियार तस्करों को आठ अवैध पिस्तौलों सहित अन्य हथियारों के साथ धर दबोचा. पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने बताया कि पुलिस टीम ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र में एक सिनेमा हाल के पास से पुलिस ने गुरुवार को तीन हथियार तस्करों के पास से 7.65 एमएम की सात देशी पिस्तौल, 9 एमएम की एक देशी पिस्तौल, 7.65 एमएम के 90 कारतूस, 9 एमएम के 10 कारतूस, 7.65 एमएम की सात मैगजीन, 9 एमएम की एक मैगजीन, दो मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन जब्त किये.
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में गिरफ्तार लोगों के नाम मोहम्मद इबरार, मोहम्मद राजा उर्फ मोहम्मद नवाज और मोहम्मद सरफराज हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.