14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची से लापता हुआ गुजरात का कारोबारी मुंबई से लौटा

रांची : टेरर फंडिंग के केस में एनआइए का गवाह गुजरात व्यवसायी नवीन भाई जयंती भाई पटेल रांची से लापता होने के बाद मुंबई चला गया था़ उसने बुधवार को एनआइए के अधिकारियों को फोन किया. कहा कि वह पूछताछ से घबरा कर मुंबई आ गया है. वह सुरक्षित है और एक-दो दिनों में रांची […]

रांची : टेरर फंडिंग के केस में एनआइए का गवाह गुजरात व्यवसायी नवीन भाई जयंती भाई पटेल रांची से लापता होने के बाद मुंबई चला गया था़ उसने बुधवार को एनआइए के अधिकारियों को फोन किया. कहा कि वह पूछताछ से घबरा कर मुंबई आ गया है. वह सुरक्षित है और एक-दो दिनों में रांची लौट जायेगा. लेकिन बुधवार को ही एनआइए के दबाव में मुंबई से फ्लाइट से रांची आ गया़ वर्तमान में वह एनआए के पास है़ एनआइए के अधिकारी गुरुवार को मामले में उससे पूछताछ कर सकते हैं़ माना जा रहा है कि पुलिस भी पूछताछ कर सकती है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह मुंबई ट्रेन से गया था या फ्लाइट से.
क्योंकि पुलिस ने हटिया और रांची स्टेशन का सीसीटीवी फुटेज भी चेक किया था, जिसमें वह कहीं भी दिखायी नहीं दे रहा था. सूत्रों के अनुसार पीएलएफआइ के सुप्रीमो दिनेश गोप के रुपये दूसरे लोगों के जरिये इधर-उधर करने में नवीन भाई का हाथ हो सकता है. ऐसे में आशंका है कि पूछताछ से घबरा कर और मामले से बचने के लिए लापता हाेने की योजना खुद तैयार की थी. फिलहाल टेरर फंडिंग मामले में उसकी संलिप्तता की पुष्टि एनआइए ने नहीं की है.
नवीन भाई 27 जुलाई को रांची पहुंचने के बाद डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित होटल रिवर व्यू में ठहरा था. एनआइए ने टेरर फंडिंग के केस में नोटिस भेज कर बुलाया था. वह 28 और 29 जुलाई को एनआइए के सामने उपस्थित हुआ था. इसके बाद 30 जुलाई को भी उसे एनआइए कार्यालय बुलाया गया था. लेकिन वह 29 जुलाई की रात को ही होटल से निकलने के बाद लापता हो गया था.
इसके बाद अपने जीजा को व्हाट्सएप पर आत्महत्या करने से संबंधित मैसेज भेजा था. 30 जुलाई की सुबह उसके लापता होने की जानकारी मिलने पर एसएसपी अनीश गुप्ता ने सिटी एसपी के नेतृत्व में टीम बनायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें