रांची : नगर निगम के 900 सफाई कर्मियों को पिछले चार माह से वेतन नहीं मिला है. वेतन नहीं मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है.
घर में खाने के लाले पड़े हुए हैं. इसको लेकर बुधवार को पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त मनोज कुमार से मिला. पार्षदों ने कहा कि वेतन नहीं मिलने से इनका परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. पहले ये सफाईकर्मी एस्सेल इंफ्रा में काम करते थे. वहां भी उन्हें दो माह से वेतन नहीं मिला था. निगम में काम करते हुए भी उन्हें दो माह हो चुका है, पर वेतन नहीं मिला. इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि दो दिनों के अंदर कर्मचारियों के वेतन का भुगतान हो जायेगा.
आज वेतन नहीं मिला, तो हड़ताल पर जायेंगे सफाईकर्मी : चार माह से वेतन नहीं मिलने से क्षुब्ध नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने कहा कि अगर उन्हें गुरुवार को वेतन नहीं मिला, तो वे हड़ताल पर चले जायेंगे. यह हड़ताल तब तक जारी रहेगी, जब तक हमें चार माह का वेतन एकमुश्त नहीं मिल जाता है.