मुजफ्फरपुर : साइबर फ्रॉड गिरोह ने नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा के पुत्र संजीव शर्मा के एकाउंट से 2.08 करोड़ उड़ाने का प्रयास किया. लेकिन रेडक्रॉस एसबीआइ बैंक के चीफ मैनेजर राघवेंद्र कुमार की सूझबूझ से ठगी नहीं हो पायी. दरअसल, नगर विकास मंत्री के पुत्र को कार का शोरूम है़
उन्होंने बताया कि मंगलवार को एक फ्रॉड खुद को संजीव शर्मा बताते हुए एसबीआइ रेडक्रॉस शाखा के चीफ मैनेजर को फोन किया. उनका एकाउंट नंबर बताते हुए जल्दी से दो करोड़ की एफडी करने को कहा. इसी बीच चीफ मैनेजर ने अपने मोबाइल में संजीव शर्मा के नंबर पर फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. इसके बाद उनके एकाउंटेंट राजन को फोन कर जानकारी दी.