जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन से तीन की बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म अौर हत्या करने आरोपी रिंकू साहू (टेल्को रामाधीन बगान) अौर कैलाश कुमार (काशीडीह रोड नंबर-1) को रेल पुलिस ने कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद घाघीडीह सेट्रल जेल भेज दिया है. बुधवार को खोजी कुत्ते की मदद से रेल पुलिस ने बच्ची का सिर तलाशने का प्रयास किया. आरपीएफ का खोजी कुत्ता रामाधीन बगान तार कंपनी (वाटर फिल्टर प्लांट के बाउंड्रीवॉल व झांडी) के समीप तक गया लेकिन सफलता नहीं मिली. रिंकू साहू को देखते ही बस्तीवासी भड़क गये अौर उससे पुलिस से सौंपने की मांग की.
हालांकि रेल पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए आक्रोशित सैकड़ों बस्तीवासियों के बीच से किसी तरह रिंकू को निकल ले आयी. वहीं तीन वर्षीय बिना सिर की बच्ची का शव पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजन को सौंप दिया. पश्चिम बंगाल पुरुलिया जिला के झालदा थाना क्षेत्र से आये परिजनों ने शव को साकची कब्रिस्तान में शव को दफनाया.
इधर, रेल डीएसपी नूर मुस्तफा अंसारी ने टाटा रेल थाना में पत्रकारों के सामने केस का खुलासा किया. डीएसपी ने बताया कि 25 जुलाई की रात 11.40 बजे टाटानगर स्टेशन से आरोपी रिंकू साहू अौर कैलाश कुमार तीन वर्षीय बच्ची को उठाकर ले गये. वीडियो फुटेज से इसका पता चला. इस मामले में बच्ची की मां का प्रेमी मोनू मंडल उर्फ मोहम्मद शेख समेत कुल तीन गिरफ्तारी की गयी है. 26 जुलाई 2019 की तिथि में दर्ज किये गये केस में धारा 366, 372 व 120 बी लगायी गयी थी.
गुप्त सूचना अौर सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद टेल्को रामाधीन बागान के रिंकू साहू अौर कैलाश कुमार का पता चला. दोनों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया.पांचवें दिन बाद 30 जुलाई रात नौ बजे टेल्को थाना अंतर्गत रामाधीन बगान एरिया से (तार कंपनी के बाउंड्री वाल के समीप झाड़ी के अंदर से) बच्ची की सिर कटी लाश नग्न अवस्था में बरामद की गयी.
रिंकू साहू अौर कैलाश ने कड़ाई से पूछताछ के बाद अपराध स्वीकार किया. डीएसपी ने बताया कि मोनू मंडल उर्फ मोहम्मद, शेख रिंकू साहू अौर कैलाश कुमार के दर्ज मामले में पोक्सो एक्ट अौर हत्या की धारा जोड़ी जायेगी. मालूम हो कि दो दिन पूर्व मोनू मंडल को जेल भेजा गया था. डीएसपी ने कहा कि उदभेदन करने वाली टीम में शामिल अफसर व जवानों को पुरस्कृत करने की अनुशंसा एसपी से करेंगे.
हत्या में प्रयुक्त हथियार व शव ले जाने वाला झोला नहीं हुआ बरामद
जमशेदपुर. टाटानगर स्टेशन से बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म अौर हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बावजूद बच्ची का सिर, हत्या में प्रयुक्त हथियार व शव फेंकने के इस्तेमाल में लाया गया झोला रेल पुलिस बरामद नहीं कर सकी है. मामले में अब तक तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. हालांकि साक्ष्य बरामद नहीं करने से आरोपियों को सजा दिलाने में परेशानी आ सकती है. रेल डीएसपी नूर मुस्तफा अंसारी ने कहा कि पुलिस लगातार अनुसंधान कर रही है, उम्मीद है बेहतर रिजल्ट हम देंगे.
साकची व टेल्को में बच्चों को गायब कर किया था अप्राकृतिक यौनाचार
जमशेदपुर. रिंकू साहु पहले भी बच्चा गायब कर दुष्कर्म करने का आरोपी रहा है. रेल डीएसपी नूर मुस्तफा ने बताया कि रिंकू के विरुद्ध वर्ष 2008 में साकची थाना में (कांड संख्या 227/8) वर्षीय बच्चा गायब करने का केस दर्ज है, वह बच्चा अबतक बरामद नहीं हो सका है.
टेल्को में 15 अप्रैल 2015 को दस वर्षीय बच्चा के साथ अप्राकृतिक यौनाचार के मामले में भी वह आरोपी है. इस केस में दो साल रिंकू जेल में रहा. वर्ष 2018 में जमानत पर वह छूटा था. डीएसपी ने बताया कि रिंकू साहु का रिकार्ड बताता है कि वह साइको किलर की तरह व्यवहार करता है. बच्चों के साथ गलत काम की हवस है. तीन वर्षीय बच्ची उसकी तीसरी शिकार बनी.
5000 रुपये में बच्ची को उठाने का हुआ था सौदा
जमशेदपुर : टेल्को रामाधीन बागान के रिंकू साहु अौर काशीडीह के कैलाश साहु की गिरफ्तारी में इस बात का खुलासा हुआ है कि बच्ची को उठाने का सौदा पांच हजार में तय किया गया था.
रेल डीएसपी नूर मुस्तफा अंसारी ने बताया कि रिंकू को बच्चा चोरी करने के लिए काशीडीह के कैलाश ने पांच हजार रुपये देने की बात कही थी. गंदे कामों के लिए अलावा संतान नहीं होने वाले दंपत्तियों से मनमाने वसूली करने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है.
डीएसपी ने बताया कि पूरे मामले में गहराई से जांच की जरूरत है ताकि बच्चा चोरी को लेकर कहीं कोई गिरोह काम कर रहा है तो उसे पकड़ा जा सके. उन्होंने कहा कि यह चिंता की बात है कि दुष्कर्म करने के लिए बच्ची को 5000 रुपये में खरीदा जाये.
रेल पुलिस जांच का दायरा बढ़ाते हुए मामले की जांच करेगी. डीएसपी अंसारी के मुताबिक वर्ष 2018 में टाटानगर रेलवे स्टेशन से दो बच्चों के गायब होने प्राथमिकी दर्ज है. दोनों बच्चों का पता नहीं चल सका है. इस केस की जांच भी अब की जायेगी और जरूरत पड़ने पर रिंकू व अन्य को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. डीएसपी ने कहा कि इससे रेलवे क्षेत्र सहित शहर से गायब दूसरे बच्चों के मामले का भी खुलासा होने की उम्मीद है.
रिंकू की हरकत से परेशान पत्नी, बेटा-बेटी छोड़ चुके हैं घर
जमशेदपुर. टेल्को रामाधीन बागान की नयी बस्ती में रहने वाले रिंकू साहू के घर में ताला लगा है. बस्तीवासियों के मुताबिक रिंकू की ओछी हरकतों के कारण ही पत्नी, दो पुत्र अौर एक बेटी घर छोड़ चुके हैं. बेटी बड़ी है अौर वह मैट्रिक में पढ़ रही है.
रिंकू अकेला रहता था. उसके घर आने-जाने का कोई निर्धारित समय नहीं था. दिन-रात नशा करता है अौर गलत धंधे में दिमाग लगाता था. रिंकू बस्ती के अंदर अक्सर छोटी-मोटी गलती करता रहता था लेकिन उसकी हवलदार मां घटना को मैनेज कर देती थी.