20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनदेई नदी का बांध फिर टूटा, समस्तीपुर-दरभंगा खंड पर चौथे दिन भी नहीं चलीं ट्रेनें, पुल पर बना है पानी का दबाव

16 पंचायतों में बाढ़ का खतरा, 23 जुलाई को बह गया था बांध औराई (मुजफ्फरपुर) : थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव स्थित लखनदेई नदी का बांध मंगलवार की देर रात दोबारा टूट गया. नवनिर्मित बांध को पांच दिन पहले ही बांधा गया था. इसके पूर्व 23 जुलाई को बांधने के दौरान यह बांध बह गया […]

16 पंचायतों में बाढ़ का खतरा, 23 जुलाई को बह गया था बांध
औराई (मुजफ्फरपुर) : थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव स्थित लखनदेई नदी का बांध मंगलवार की देर रात दोबारा टूट गया. नवनिर्मित बांध को पांच दिन पहले ही बांधा गया था. इसके पूर्व 23 जुलाई को बांधने के दौरान यह बांध बह गया था.
नवनिर्मित बांध के दोबारा टूट जाने से औराई, रतवारा पश्चिमी, रतवारा पश्चिमी, भलूरा, रामपुर, सिमरी, विशनपुर गोकुल समेत 16 पंचायतों के लोगों पर फिर से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. 2017 में विशुनपुर बांध टूट गया था, लेकिन दो साल तक मरम्मत नहीं की गयी. सात दिन पूर्व लगभग बीस मीटर तक बांध बहने से कई घरों में बाढ़ का पानी घुस गया था. विशुनपुर से औराई बाजार की दूरी दो किमी बतायी जाती है.
समस्तीपुर-दरभंगा खंड पर चौथे दिन भी नहीं चलीं ट्रेनें, पुल पर बना है पानी का दबाव
समस्तीपुर : समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के हायाघाट व थलवारा के बीच ट्रेनों का परिचालन बुधवार को चौथे दिन भी बंद रहा. इसके कारण ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह बाधित रहा. इधर यात्रियों के आवाजाही का एक मात्र साधन समस्तीपुर से चलायी गयी स्पेशल ट्रेन ही है. बताया जा रहा है कि बागमती नदी हायाघाट में अभी भी उफान मार रही है.
सवारी गाड़ियों का परिचालन रहेगा आज रद्द: इधर, एक अगस्त को भी रेल मंडल की कई ट्रेनें रद्द रहेगी. इसमें 75225 समस्तीपुर-रक्सौल, 75207 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर, 75208 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर, 75253 समस्तीपुर-दरभंगा, 75254 दरभंगा-समस्तीपुर, 55519 समस्तीपुर-जयनगर, 55520 जयनगर-समस्तीपुर, 15549 जयनगर-पटना, 15550 पटना-जयनगर, 13044 हावड़ा-रक्सौल, 13043 रक्सौल-हावड़ा, 55514 जयनगर-समस्तीपुर, 15233 कोलकता-दरभंगा, 12545 रक्सौल-लोकमान्य तिलक, 75209 समस्तीपुर-जयनगर, 75210 जयनगर-समस्तीपुर, 75281/82 समस्तीपुर-दरभंगा, 55513 समस्तीपुर-जयनगर, 15552, 75233 रक्सौल-सीतामढी, 75238 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर, 75231/32 मुजफ्फरपुर-रक्सौल,63275/76 व 75237 मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज शामिल हैं.
मधुबनी में डूबने से तीन बच्चों की मौत
बेनीपट्टी (मधुबनी) : स्थानीय थाना के बसैठ दुर्गा मंदिर के समीप बुधवार को तालाब में नहाने गये तीन बच्चों की डूब जाने से मौत हो गयी है. उनकी पहचान बेनीपट्टी थाना के बसैठ गांव के संतोष दास के पुत्र सुमित कुमार (10), अरुण दास के पुत्र प्रवीण कुमार (11) और बसंत दास के पुत्र कन्हैया कुमार दास के रूप में की गयी. घटना बुधवार की है. तीनों बच्चे पास के किसी निजी विद्यालय से पढ़कर अपने घर आये. खाना खाया और तीनों तालाब में स्नान करने चले गये.
नदियों का जल स्तर घटा
पटना़ नदियों के जल स्तर में पिछले 24 घंटे में कमी आयी है़ इससे बाढ़ग्रस्त इलाके से पानी उतर रहा है़ बुधवार को दोपहर तक कोसी नदी में वीरपुर बराज से एक लाख नौ हजार 390 क्यूसेक व गंडक नदी में वाल्मीकिनगर बराज से 59 हजार 600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था.
सामुदायिक किचन में खाने की होगी जांच
पटना़ योजना एवं विकास विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी ने दरभंगा जिले के बिरौल में बाढ़पीड़ितों के लिए चल रहे सामुदायिक किचन में खाने की क्वालिटी की जांच का आदेश दिया है. बुधवार को दरभंगा के डीएम ने जांच की, जिसकी रिपोर्ट तीन अगस्त को सौंपी जायेगी़ मंत्री ने बिरौल, कुशेश्वर स्थान समेत अन्य जगहों का जायजा लिया था़ इसमें बिरौल में एक सामुदायिक किचन में खाने की क्वालिटी उन्हें मानक के अनुसार नहीं दिखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें