मुंबई : आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी ने विभिन्न परिपक्वता अवधि के खुदरा ऋण पर ब्याज दर में 0.10 फीसदी की कटौती की है. यह कटौती नये कर्ज के साथ मौजूदा ऋण पर भी लागू होगी. एचडीएफसी ने बयान में कहा कि 30 लाख रुपये तक के आवास ऋण पर 8.60 फीसदी ब्याज लिया जायेगा. वहीं, महिला ग्राहकों के लिए यह दर 8.55 फीसदी होगी. यह ब्याज कटौती मौजूदा ग्राहकों के लिए भी होगी.
इसे भी देखें : एचडीएफसी बैंक ने बचत खाता ब्याज दर में 0.5 फीसदी की कटौती की
बयान में कहा गया है कि 30 लाख रुपये से 75 लाख रुपये तक के कर्ज पर 8.85 फीसदी ब्याज लिया जायेगा. वहीं, महिला ग्राहकों के लिए यह दर 8.80 फीसदी होगी. 75 लाख रुपये से अधिक के ऋण पर क्रमश: 8.90 फीसदी और 8.85 फीसदी ब्याज दर लागू होगी.
इससे पहले, इसी महीने भारतीय स्टेट बैंक ने अपने विभिन्न परिपक्वता अवधि के ऋण पर ब्याज दर में 0.05 फीसदी की कटौती की थी. इसके अलावा, बैंक ने एक साल के कर्ज पर ब्याज दर को 8.45 से घटाकर 8.40 फीसदी किया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.