10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CCD ने वीजी सिद्धार्थ की डेड बॉडी मिलने के बाद एसवी रंगनाथ को बनाया अंतरिम चेयरमैन

नयी दिल्ली : कैफे कॉफी डे की संचालक कंपनी कॉफी डे एंटरप्राइजेज ने कंपनी के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ का शव मिलने के बाद स्वतंत्र निदेशक एसवी रंगनाथ को अंतरिम चेयरमैन नियुक्त किया है. कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. कंपनी के निदेशक मंडल ने आगे के संचालन की संरचना तय करने के लिए बुधवार […]

नयी दिल्ली : कैफे कॉफी डे की संचालक कंपनी कॉफी डे एंटरप्राइजेज ने कंपनी के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ का शव मिलने के बाद स्वतंत्र निदेशक एसवी रंगनाथ को अंतरिम चेयरमैन नियुक्त किया है. कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. कंपनी के निदेशक मंडल ने आगे के संचालन की संरचना तय करने के लिए बुधवार को बैठक की. निदेशक मंडल में सिद्धार्थ की पत्नी मालविका हेगड़े भी निदेशक हैं.

इसे भी देखें : कर्नाटक: कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव नदी से मिला, दो दिन से थे लापता

कंपनी ने शेयर बाजार से कहा कि निदेशक मंडल ने एसवी रंगनाथ को अंतरिम चेयरमैन तथा नितिन बागमाने को अंतरिम मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त किया है. निदेशक मंडल ने एक कार्यकारी समिति भी गठित की, जिसके पास मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा प्रशासनिक समिति के अधिकार होंगे. कार्यकारी समिति में रंगनाथ, बागमाने तथा मुख्य वित्तीय अधिकारी आर राम मोहन शामिल हैं. कंपनी के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ सोमवार से लापता थे. उनका शव बुधवार की सुबह दक्षिण कन्नड़ जिले में नेत्रवती नदी से बरामद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें