लास एंजिलिस : ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद अपना पहला डब्ल्यूटीए एकल मैच खेल रही बेथानी माटेक सैंड्स ने कैलिफोर्निया के सैन जोस में हार्डकोर्ट टेनिस टूर्नामेंट में वीनस विलियम्स को 6-7 (4/7), 6-3, 6-1 से हराया.
चौंतीस वर्षीय माटेक सैंड्स की फ्रेंच ओपन 2018 के बाद एकल में यह पहली जीत है. उन्होंने मंगलवार को तीसरे और निर्णायक सेट के शुरू में अपनी सर्विस गंवा दी थी, लेकिन इसके बाद लगातार छह गेम जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश किया जहां उनका सामना स्पेन की आठवीं वरीय कार्ला सुआरेज नवारो से होगा.
पहले दौर के एक अन्य मैच में विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका ने फ्रांसीसी क्वालीफायर हार्मोनी टैन 6-2, 6-4 से पराजित किया. अजारेंका अगले दौर में क्रोएशिया की पांचवीं वरीयता प्राप्त डोना वेकिच से भिड़ेगी जिन्होंने जापान की मिसाकी दोइ को 6-4, 3-6, 6-4 से हराया.