औरंगाबाद : बंद के बावजूद बारुण के विभिन्न घाटों से अवैध तरीके से बालू का हो रहे उठाव के खिलाफ प्रशासनिक पदाधिकारियाें की एक टीम ने कार्रवाई करते हुए बालू व गिट्टी लदे हुए सात ट्रक को जब्त किया है.
Advertisement
बालू और गिट्टी लदे सात ट्रक जब्त
औरंगाबाद : बंद के बावजूद बारुण के विभिन्न घाटों से अवैध तरीके से बालू का हो रहे उठाव के खिलाफ प्रशासनिक पदाधिकारियाें की एक टीम ने कार्रवाई करते हुए बालू व गिट्टी लदे हुए सात ट्रक को जब्त किया है. एसडीओ डाॅ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ अनूप कुमार के साथ जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी […]
एसडीओ डाॅ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ अनूप कुमार के साथ जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी व बारुण थाना की पुलिस ने एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की. पता चला कि बारुण के केशव मोड़, धमनी घाट सहित विभिन्न घाटों से चार ट्रक बालू और अवैध तरीके से ले जाये जा रहे तीन ट्रक गिट्टी को जब्त किया है.
इधर, बारुण थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त किये गये ट्रक से जुर्माना के साथ-साथ चालक व मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी की कार्रवाई की जा रही है.
इधर, प्रशासनिक पदाधिकारियों की टीम की छापेमारी से बालू घाटों पर हड़कंप मच गया, जो अवैध कारोबार के फिराक में लगे थे वे भाग खड़े हुए. गौरतलब है कि डीएम ने सरकार द्वारा बालू बंद किये जाने के बाद भी माफिया चोरी-छिपे ट्रक व ट्रैक्टरों से बालू का उठाव कर रहे है. इसका उदाहरण जीटी रोड पर कभी भी मिल सकता है.
वैसे सूत्रों से पता चला कि अधिकतर माफिया एक चिह्नित जगह पर चोरी से उठाव किये गये बालू को डंप भी कर चुके है और फिर उक्त बालू को समीप के प्रदेश में कालाबाजारी के माध्यम से बेच रहे है. एसडीपीओ ने कहा कि प्रशासन की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement