11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने खुशी जतायी

रांची : तीन तलाक बिल दोनों सदनों से पास होने पर मुस्लिम महिलाओं में उत्साह का माहौल है . भाजपा प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा ने राज्यसभा से तीन तलाक बिल पास होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे महिलाओं के लिए देश में एक सम्मान का भाव बना है. इस बिल के पास होने […]

रांची : तीन तलाक बिल दोनों सदनों से पास होने पर मुस्लिम महिलाओं में उत्साह का माहौल है . भाजपा प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा ने राज्यसभा से तीन तलाक बिल पास होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे महिलाओं के लिए देश में एक सम्मान का भाव बना है. इस बिल के पास होने से महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा. इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य के प्रति आभार प्रकट किया है.
सबने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा काफी गंभीरतापूर्वक इस मामले में पहल की गयी है. इसे लेकर काफी लंबा विमर्श का दौर चला. जिसका परिणाम सामने आया है. मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सोना खान, मोर्चा के प्रदेश प्रभारी काजिम कुरेशी, नजीर खान ,करीम खान, तारिक इमरान, सईदा बानो ,सारा खान, नाहिद परवीन, सोनी तबस्सुम, तमन्ना परवीन ,रूबी मिंज, गुलशन आरा, शकीला बानो ,सईदा परवीन,रुकसाना खातून सहित अन्य ने हर्ष जताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें