लातेहार : समाहरणालय परिसर में आयोजित मंगलवारीय जनता दरबार में उप विकास आयुक्त माधवी मिश्रा ने जिले के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. चंदवा के रोल गांव की विधवा महिला मैना प्रजापति ने राजकीय मध्य विद्यालय, रोल के पारा शिक्षक उदित नारायण पर पुत्र भोला शंकर प्रजापति की पिटाई कर विद्यालय से भगा देने का आरोप लगाया. भोला शंकर चार दिन विद्यालय में अनुपस्थित था, जब विद्यालय गया तो शिक्षक ने 40 रुपये की मांग की.
पैसे नहीं देने पर उसकी पिटाई की गयी. सुश्री मिश्रा ने डीएसइ को जांच कर दोषी शिक्षक पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मनिका के रेवत खुर्द के ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र सहायिका चयन में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने बताया कि 27 जुलाई को ग्रामसभा की गयी थी, लेकिन इसकी जानकारी किसी को नहीं दी गयी. डीडीसी ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया.
अनाथ करिश्मा का होगा कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन : जनता दरबार में दस वर्षीय करिश्मा कुमारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन कराने को लेकर एक आवेदन डीडीसी को दिया. उसने बताया कि उसके माता-पिता नहीं है. पड़ोसी के घर में रह बकरी चराती है, लेकिन वह पढ़ना चाहती है. उसने कस्तूरबा गांधी विद्यालय में नामांकन करवा देने का आग्रह किया. डीडीसी सुश्री मिश्रा ने सर्व शिक्षा अभियान की एपीओ रोज मिंज को बुला कर करिश्मा का नामांकन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कराने का निर्देश दिया.