छपरा : छपरा की रेलवे कॉलोनी में कपड़ा व्यवसायी से छह लाख के लूट मामले का सारण पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. उस घटना को अंजाम देने वाले में से दो अपराधियों को पुलिस ने तीन दिन के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. सारण एसपी हर किशोर राय ने प्रेसवार्ता करते हुए इसकी जानकारी दी.
Advertisement
मकान मालिक ही निकला लाइनर
छपरा : छपरा की रेलवे कॉलोनी में कपड़ा व्यवसायी से छह लाख के लूट मामले का सारण पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. उस घटना को अंजाम देने वाले में से दो अपराधियों को पुलिस ने तीन दिन के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. सारण एसपी हर किशोर राय ने प्रेसवार्ता करते हुए इसकी जानकारी […]
उन्होंने बताया कि 26 जुलाई को भगवान बाजार थाना क्षेत्र के भरत मिलाप चौक के समीप रेलवे कॉलोनी में कपड़ा व्यापारी से अपराधियों ने गोली मारकर लगभग छह लाख लूट लिये थे. इसके बाद से पुलिस को इन अपराधियों की तलाश थी.
चार अपराधियों ने मिलकर दिया था घटना को अंजाम : गिरफ्तार अपराधियों में छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के शिव बाजार निवासी मोहम्मद इमरान और गुदरी बाजार निवासी तासीर हैं. वहीं इमरान के घर से लूटी गयी रकम में से एक लाख नकद बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना को चार अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया था. इनमें दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अन्य दो को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
ऐसे हुई थी घटना
26 जुलाई को हथुआ मार्केट के दुकानदार कुंदन कुमार अपनी दुकान का माल लाने के लिए दोपहर के समय अपने संबंधी के साथ ट्रेन पकड़ने छपरा जंक्शन जा रहे थे. इसी दौरान भरत मिलाप चौक के समीप रेलवे कॉलोनी में रिक्शा से जाते समय अज्ञात अपराधियों ने उनकी आंख में मिर्च झोंक हमला कर दिया था. इसके बाद उन्हें गोली मारकर उनके सारे रुपये लूट लिये. इस घटना में व्यापारी श्री गुप्ता बुरी तरह घायल हो गये थे.
गोली मारने वाले की हुई पहचान
पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी अपराधियों को पकड़ने में काफी मदद मिली थी. भरत मिलाप चौक के समीप कई प्रतिष्ठानों से पुलिस ने अलग-अलग एंगल से सीसीटीवी फुटेज निकाल कर अपराधियों की पहचान की थी. वहीं, पुलिस ने व्यापारी को गोली मारने वाले अपराधी की भी पहचान कर ली है.
उसके खिलाफ भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी. जो लगातार कॉल डिटेल्स, सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज व अन्य सबूतों के आधार पर छापेमारी कर रही थी. इसके बाद आखिरकार पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया है.
कॉल डिटेल्स, सर्विलांस के माध्यम से हो रही जांच
एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस लूट की घटना को अंजाम देने वालों में कपड़ा व्यवसायी का मकान मालिक ने सहयोग किया था. कपड़ा व्यवसायी के मकान मालिक ने इस घटना में लाइनर की भूमिका निभायी थी. उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद कॉल डिटेल्स, सर्विलांस आदि के माध्यम से लगातार जांच की जा रही है. अन्य अपराधियों के विरुद्ध अनुसंधान जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement