रांची : मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स होटवार स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स में जारी अंतर आवासीय डे-बोर्डिंग एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रांची के बच्चों ने अपना दबदबा कायम रखा.
400 मीटर दौड़ (अंडर 14) में बालक और बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन किया. बालिका वर्ग में आशा किरण बारला (JSSPS) ने मात्र 57.41 सेकंड में दौड़ पूरा कर पहला स्थान हासिल किया. दूसरे स्थान पर भी JSSPS की ही दीपावली कुमारी ने 1 मिनट और 3 सेकंड में अपना दौड़ पूरा कर दूसरा स्थान हासिल किया. टॉप 6 में रांची की बालिकाओं का ही दबदबा रहा.
वहीं अगर बालक वर्ग की बात करें तो JSSPS के ही दीपक टोप्पो ने 52.93 सेकंड में 400 मीटर की दौड़ पूरी कर पहले स्थान पर कब्जा किया. वहीं दूसरे JSSPS के ही राहुल टोप्पो ने 53.68 सेकंड में दौड़ पूरा कर दूसरे स्थान पर कब्जा किया. टॉप चार पर JSSPS के ही बच्चों ने कब्जा किया.
* 3000 मीटर (अंडर – 17) में साहेबगंज और लातेहार का दबदबा
3000 मीटर (अंडर – 17) में साहेबगंज और लातेहार का दबदबा रहा. बालक वर्ग में (RCC SAHEBGANJ) के रतन कुमार ने 9 मिनट और 31 सेकंड अपना दौड़ पूरा कर पहले स्थान पर कब्जा किया, वहीं गुमला के आशीष कुजूर (RCC गुमला) दूसरे स्थान और RCC SAHEBGANJ के बिपिन कुमार तीसरे स्थान पर रहे.
बालिका वर्ग में महुआडांड़ की खुशबू बड़ाइक ने 12 मिनट और 18 सेकंड में दौड़ पूरा कर पहला स्थान हासिल किया. दूसरे स्थान पर साहेबगंज पिंकी कुमारी ने 12 मिनट और 19 सेकंड में अपना दौड़ पूरा किया.
* बुधवार को समापन
29 जुलाई को शुरू हुई अंतर आवासीय डे-बोर्डिंग एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन 31 जुलाई को होने वाला है. बुधवार को भी कई इवेंट होने हैं.