मांडर : कुड़ुख भाषा के शिक्षक के समर्थन व नागपुरी शिक्षक के पदस्थापन के विरोध में ग्रामीणों ने सोमवार को उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय उचरी में तालाबंदी की. सुबह करीब आठ बजे से 10 बजे तक तालाबंदी के दौरान ग्रामीणों ने विद्यालय में कुड़ुख की पढ़ाई जारी रखने व नागपुरी के शिक्षक का पदस्थापन नहीं करने को लेकर नारेबाजी भी की. ग्रामीणों का कहना था कि विद्यालय के पोषक क्षेत्र में अधिकांश आबादी कुड़ुख भाषा बोलने वालों की है.
इसके बावजूद साजिश के तहत यहां से कुड़ुख शिक्षक को हटाकर कुड़ुख की पढ़ाई बंद करने व नागपुरी की पढ़ाई के लिए नागपुरी शिक्षक को प्रतिनियुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. स्कूल में किसी भी हाल में नागपुरी शिक्षक को योगदान नहीं करने दिया जायेगा. बाद में जिप सदस्य सुनील उरांव ने ग्रामीणों को समझाया. कहा कि क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक से उनकी बात हुई है. मंगलवार को उनके द्वारा गठित जांच टीम विद्यालय आयेगी.
जांच के बाद इस समस्या का निदान कर लिया जायेगा. तब ग्रामीणों ने विद्यालय के मुख्य गेट में लगे ताले को खोला. इधर, विद्यालय में दो घंटे की तालाबंदी के कारण शिक्षक व छात्र-छात्राएं परेशान रहे. मालूम हो कि इसी मामले को लेकर 22 जुलाई को ग्रामीणों ने मांडर बीआरसी का घेराव भी किया था.