13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिद्धौर : लेवी के लिए उग्रवादियों ने मुंशी को पीटा

गिद्धौर(चतरा). गिद्धौर थाना क्षेत्र में रोहमर से मारंगी तक पक्की सड़क निर्माण में लगी कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी को टीपीसी उग्रवादियों ने पीट-पीट कर घायल कर दिया. वारदात में शामिल उग्रवादियों की संख्या 10 बतायी जाती है. टीपीसी कमांडर निशांत के नेतृत्व में सोमवार को दिन के डेढ़ सभी वर्दीधारी हथियार से लैस होकर कंस्ट्रक्शन […]

गिद्धौर(चतरा). गिद्धौर थाना क्षेत्र में रोहमर से मारंगी तक पक्की सड़क निर्माण में लगी कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी को टीपीसी उग्रवादियों ने पीट-पीट कर घायल कर दिया. वारदात में शामिल उग्रवादियों की संख्या 10 बतायी जाती है. टीपीसी कमांडर निशांत के नेतृत्व में सोमवार को दिन के डेढ़ सभी वर्दीधारी हथियार से लैस होकर कंस्ट्रक्शन साइड पर पहुंचे थे. उग्रवादियों ने लेवी की रकम दिये बगैर काम करने पर चतरा निवासी मुंशी छोटन सिंह की बेरहमी से पिटाई की. संवेदक रिशू सिंह ने घटना की जानकारी गिद्धौर पुलिस को दी.

घायल मुंशी ने पुलिस को बताया कि सिंदुरवे स्थित एक मकान से निर्माण कार्य का कुछ सामान ट्रैक्टर में लादकर लाने की तैयारी कर रहा था. इस दौरान उग्रवादी पहुंचे और संवेदक के बारे में पूछताछ करने लगे. लेवी नहीं दिये जाने की बात कह कर डंडे से बुरी तरह से पिटने लगे. साथ ही लेवी नहीं पहुंचाने पर बुरा अंजाम भुगतने की चेतावनी देकर सभी उग्रवादी जंगल की ओर चले गये. जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सचिन कुमार दास, पत्थलगड्डा थाना प्रभारी शंकर लकड़ा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें