11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बाढ़ पर पीएम ने सीएम से की बात, कहा- केंद्र हर संभव मदद को तैयार, सीएम की समीक्षा बैठक आज

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की देर रात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से बात कर बिहार में आयी बाढ़ से उपजे हालात की जानकारी ली. प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार को बाढ़ राहत के लिए हर संभव सहायता मुहैया करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इसके लिए कार्ययोजना […]

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की देर रात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से बात कर बिहार में आयी बाढ़ से उपजे हालात की जानकारी ली.
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार को बाढ़ राहत के लिए हर संभव सहायता मुहैया करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर रही है और राज्य की जनता की सहायता के लिए जो भी जरूरत होगी, केंद्र इसे वहन करेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिहार को दी जा रही सहायता जारी रखेगी. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर इस बातचीत की जानकारी दी.
प्रधानमंत्री का ट्वीट ऐसे समय आया, जब बिहार में बाढ़ के हालात को लेकर सहयोेगी दल जदयू ने सवाल उठाये. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने सोमवार की सुबह कहा कि प्रधानमंत्री को बिहार में बाढ़ के हालात का जायजा लेना चाहिए और उन्हें राज्य के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को मन की बात कार्यक्रम में भी बिहार की बाढ़ पर चर्चा करनी चाहिए थी. नेपाल से इस मसले पर मजबूती से बात करने की जरूरत है. बिहार के लोगों को उम्मीद थी कि केंद्र सरकार के मुखिया उनका दर्द बांटने आयेंगे.
जदयू की इस नसीहत के बाद भाजपा की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आयी थी. पार्टी नेता शाहनवाज हुसैन ने सोमवार को कहा कि बहुत मामलों में मुख्यमंत्री को भी पहुंचना होता है, जहां वे नहीं पहुंच पाते हैं. बिहार में सरकार जदयू और भाजपा दोनों चला रहे हैं. अगर मुख्यमंत्री काम कर रहे हैं, तो उपमुख्यमंत्री भी काम कर रहे हैं.
इस बात पर किसी को संदेह नहीं है. केंद्र सरकार बाढ़ की स्थिति को लेकर बेहद गंभीर है. मामला चाहे नेपाल से बात करने का हो या फिर राहत सामग्री मुहैया कराने का, केंद्र बहुत सजग है. प्रधानमंत्री व्यस्त होने के चलते बिहार दौरे पर नहीं आ पा रहे हैं, लेकिन यहां के बाढ़ प्र‌भावित लोगों की स्थिति से पूरी तरह से अवगत हैं.
इधर, जदयू नेता केसी त्यागी के बयान का समर्थन करते हुए राज्य के संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि पीएम को बिहार के बाढ़ की समस्या पर मन की बात कार्यक्रम में कुछ बोलना चाहिए था. उन्होंने कहा कि ऐसे बिहार में बाढ़ से हुए नुकसान का विस्तृत आकलन मुख्यमंत्री के स्तर पर हो रहा है. इसके बाद केंद्र को इसकी डिमांड से जुड़ी रिपोर्ट भेज दी जायेगी.
केंद्र सरकार बाढ़पीड़ितों की सहायता करने के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है. हम हर संभव जरूरी सहायता देना जारी रखेंगे.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
बिहार में बाढ़ को लेकर एनडीए में बयानबाजी
केसी त्यागी (जदयू): पीएम को बिहार में बाढ़ के हालात का जायजा लेना चाहिए व दौरा करना चाहिए
शाहनवाज हुसैन (भाजपा) : बहुत मामलों में मुख्यमंत्री को भी पहुंचना होता है, जहां वे नहीं पहुंच पाते हैं
श्रवण कुमार (जदयू) : पीएम को मन की बात में बिहार की बाढ़ की चर्चा करनी चाहिए थी
सीएम की समीक्षा बैठक आज
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक बुलायी है. माना जा रहा है कि जिलों से बाढ़ से हुई क्षति का आकलन कर केंद्र को जल्द मेमाेरेंडम दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें