पत्नी समेत तीन को गोली मारने का है आरोप
Advertisement
दारोगा मनोज को भेजा जेल, मिलने पहुंचीं बेटियां
पत्नी समेत तीन को गोली मारने का है आरोप दोनों बेटियों से की बात मनोज ने कोर्ट रूम में ही 15 मिनट तक अपनी दोनों बेटी प्रिया और नेहा से बातें कीं. पापा से बात करने के बाद बेटियों का रुख बदला हुआ था. घटना के दिन पिता के खिलाफ बोली गयी बातों से वे […]
दोनों बेटियों से की बात
मनोज ने कोर्ट रूम में ही 15 मिनट तक अपनी दोनों बेटी प्रिया और नेहा से बातें कीं. पापा से बात करने के बाद बेटियों का रुख बदला हुआ था. घटना के दिन पिता के खिलाफ बोली गयी बातों से वे इनकार कर रही थीं. पिता ने जल्द लौटने का भरोसा दिया.
जमशेदपुर : सोनारी के नौलखा गौतम अपार्टमेंट ( फ्लैट नंबर 3/13) में पत्नी पूनम गुप्ता समेत तीन लोगों को गोली मारने के आरोपी दारोगा मनोज गुप्ता को सोमवार को घाघीडीह जेल भेज दिया गया. इससे पूर्व हत्यारोपी मनोज गुप्ता का कोर्ट में बयान दर्ज कराया गया. अर्पणा कुमारी की कोर्ट में करीब 10 मिनट तक कागजी प्रक्रिया पूरी की गयी.
मनोज गुप्ता जैसे ही कोर्ट परिसर पहुंचा, पिता के हाथ में हथकड़ी देखकर वहां पहले से मौजूद उनकी दोनों बेटियां घबरा गयीं. बेटियों से गले मिलने के दौरान परिवार से दूर होने का दर्द मनोज के चेहरे पर झलक रहा था. पिता की बेबसी देखकर दोनों बेटियां और उसका छोटा भाई खुद को रोक नहीं पाये और फफक पड़े.
इससे पूर्व मनोज की एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी. फिर उसे घाघीडीह सेंट्रल जेल भेज दिया गया. यहां पहुंचते ही शाम 6:15 बजे उसकी मेडिकल जांच करायी गयी. नॉर्मल से अधिक बीपी होने के बाद दवा दी गयी. कागजी प्रक्रिया के बाद मनोज गुप्ता को जेल के मेडिकल वार्ड में भेजा गया. घाघीडीह सेंट्रल जेल प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर हत्यारोपी दारोगा मनोज गुप्ता की निगरानी बढ़ा दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement