व्यक्तिगत रंजिश के कारण सहयोगियों के साथ की हत्या
Advertisement
गुलजार मोहल्ला निवासी कबीर गिरफ्तार, गया रिमांड पर
व्यक्तिगत रंजिश के कारण सहयोगियों के साथ की हत्या हत्याकांड में आये नाम सिकंदर, शमशेर तथा सूरज के भी आसनसोल : बीते 23 जुलाई को आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के शिवलालडंगाल इलाके के निवासी सूरज बहादुर की हत्या करने के मामले में मृतक की बहन कुंती देवी की शिकायत पर आसनसोल उत्तर थाना पुलिस ने […]
हत्याकांड में आये नाम सिकंदर, शमशेर तथा सूरज के भी
आसनसोल : बीते 23 जुलाई को आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के शिवलालडंगाल इलाके के निवासी सूरज बहादुर की हत्या करने के मामले में मृतक की बहन कुंती देवी की शिकायत पर आसनसोल उत्तर थाना पुलिस ने गुलजार मोहल्ला इलाके से मोहम्म्द कबीर उर्फ छोटु को गिरफ्तार कर उसे सोमवार को आसनसोल जिला कोर्ट के सीजेएम के समक्ष पेश किया.
पुलिस जांच अधिकारी ने मृतक सूरज के खून से लथपथ कपड़े तथा उक्त हत्या में शामिल अन्य कुछ लोगों को गिरफ्तार करने के लिए उसकी चौदह दिनों की रिमांड की मांग कोर्ट से की. सीजेएम ने आरोपी की चौदह दिनों की रिमांड मंजूर कर उसे पुलिस को सौंप दिया.
शिकायत के अनुसार बीते 23 जुलाई की शाम शिकायतकर्ता को पता चला कि रेलपार के शेर तालाब के पास किसी ने उनके भाई की हत्या कर दी है. खबर पाकर वह लाश की शिनाख्त करने थाने पहुंची तथा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या की शिकायत थाने में दर्ज कराई. शिकायत के बाद पुलिस ने मामले पर छानबीन करते हुए गुलजार मोहल्ला से आरोपी मोहम्म्द कबीर को गिरफ्तार किया गया.
ज्ञात हो कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने पुराने रंजिश के कारण सूरज बहादुर की हत्या की है. इस हत्या में उसके कुछ सहयोगी भी शामिल थे. वारदात वाले दिन वह अपने सहयोगी मोहम्म्द सिकंदर, शमशेर अंसारी तथा सूरज को लेकर ओके रोड के पास गया था, जहां से एक दुकान से गुटखा खरीदकर खाने के बाद सभी शेर तालाब के पास चले गये और मौका पाते ही सूरज के सिर पर ईंट से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया. जैसे ही सूरज ने दम तोड़ दिया वैसे ही वे वहां से भाग गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement