Advertisement
वेस्टइंडीज दौरे के लिए आज रवाना होगी टीम इंडिया, विराट कोहली करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम आज रात रवाना होगी. टीम इंडिया आज अमेरिका के लिए रवाना होगी, जहां फ्लोरीडा में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो शुरुआती टी20 मैच खेले जाएंगे. वनडे और टेस्ट मैच वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे. टीम के रवाना होने से पहले कप्तान विराट कोहली प्रेस कांफ्रेस करेंगे. पहले खबरें […]
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम आज रात रवाना होगी. टीम इंडिया आज अमेरिका के लिए रवाना होगी, जहां फ्लोरीडा में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो शुरुआती टी20 मैच खेले जाएंगे. वनडे और टेस्ट मैच वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे. टीम के रवाना होने से पहले कप्तान विराट कोहली प्रेस कांफ्रेस करेंगे.
पहले खबरें थी कि कोहली प्रेस कांफ्रेस में शामिल नहीं होंगे. ऐसी खबरें आने के बाद बोर्ड ने ही खंडन किया. रविवार शाम बीसीसीआई के ईमेल से साफ है कि विराट आज प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.
दौरे की शुरुआत टी-20 सीरीज से
भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत तीन टी-20 मैचों की सीरीज से करेगी. दिलचस्प है कि इस सीरीज के पहले दो मुकाबले अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में खेले जाएंगे और तीसरा मैच वेस्टइंडीज के गुयाना में खेला जाएगा.
इस कारण भारतीय टीम पहले अमेरिका जाएगी और उसके बाद वेस्टइंडीज पहुंचेगी. टीम इंडिया तीन टी-20 के अलावा तीन वनडे और दो टेस्ट मैच भी खेलेगी. वनडे मुकाबला आठ अगस्त से शुरू होगा. टेस्ट मैचों की शुरुआत 22 अगस्त से होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement