इनदिनों बॉलीवुड में दक्षिण की ब्लॉकबस्टर फिल्मों के हिंदी रीमेक बनाने का ट्रेंड चल पड़ा है. हाल ही में विजय देवराकोंडा की फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का हिंदी रीमेक ‘कबीर सिंह’ के नाम से बनाया गया है. ‘कबीर सिंह’ में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी ने मुख्य किरदार निभाया है. फिल्म सुपरहिट रही और बॉक्स ऑफिस पर पुराने कई रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया. अब फिल्ममेकर करण जौहर ने विजय देवराकोंडा की हालिया रिलीज फिल्म डियर कॉमरेड के रीमेक राइट्स खरीद लिये हैं.
खास बात है कि करण जौहर ने 6 करोड़ रुपये में डियर कॉमरेड के राइट्स खरीदे हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म के राइट्स खरीदने के लिए करण जौहर के अलावा दूसरे कई प्रोड्यूसर्स होड़ में थे.
रिपोर्ट्स के अनुसार, साजिद नाडियावाला, भूषण कुमार और मुराद खेतानी और विजय गलानी भी राइट्स की बोली के दौरान मौजूद थे लेकिन जब करण ने इतनी ज्यादा अमाउंट का ऐलान किया तो बाकी प्रोड्यूसर्स को पीछे हटना पड़ा. किसी भी साउथ फिल्म के राइट्स के लिए यह अभी तक की इतनी बड़ी रकम नहीं दी गई है. इतनी रकम टेम्पर (सिम्बा) और कंचना 2 (लक्ष्मी बॉम्ब) जैसी फिल्मों के राइट्स के लिए भी नहीं चुकाई गई है.
‘डियर कॉमरेड’ और ‘अर्जुन रेड्डी’ को लेकर एक कॉमन बात यह है कि कबीर सिंह में भी हीरो का एंगर मैनेजमेंट इश्यू था और ‘डियर कॉमरेड’ में भी कुछ ऐसा ही है. ‘अर्जुन रेड्डी’ में भी विजय देवराकोंडा ने मुख्य भूमिका निभाई थी. ‘डियर कॉमरेड’ भी विजय देवराकोंडा की ही फिल्म है. कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर 274.36 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर चुकी है.
बीते कुछ सालों से साउथ की फिल्मों का हिंदी रीमेक बनाने का चलन बढ़ा है. प्रोड्यूसर्स करोड़ों में फिल्म के रीमेक के राइट्स खरीदते हैं और इसमें थोड़ा छौंक लगाकर पर्दे पर उतारते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि फिल्म की रीमेक हु-ब-हू पुरानी फिल्म की तरह ही होती है. कौन सी फिल्म हिट होगा कौन सी फ्लॉप इसका कोई वैज्ञानिक तर्क नहीं है. यह दर्शकों की पसंद-नापसंद पर निर्भर करता है.
बीते दिनों रिलीज हुई मलयालम फिल्म Jeethu Joseph’s की हिंदी रीमेक दृश्यम ने आलोचकों और दर्शकों से खूब सराहना बटोरी. सिंघम (Singam) , वांटेड (Pokiri) , गजनी (Ghajini), बॉडीगार्ड (Kaavalan), भूल भुलैया (Manichitrathazhu), हाउसफुल (Kaathala Kaathala), राउडी रठौर (Vikramarkudu), किक (Kick), गरम मसाला ( Boeing Boeing.) , क्योंकि (Thalavattam) और नायक (Mudhalvan) जैसे कई साउथ फिल्मों की रीमेक ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. हालांकि किसी भी प्रोड्यूसर ने इतने महंगे राइट्स नहीं खरीदे.