22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीड़ ने युवक को पीटा, बचाने आये पुलिस के गाड़ी चालक के साथ की धक्का-मुक्की

बलियापुर : बलियापुर थाना क्षेत्र के आमटाल रविदास टोला में रविवार को ग्रामीणों की भीड़ ने एक युवक शेख मोकिम की पिटाई कर उसे बंधक बना लिया. उसे बचाने आये बड़े भाई शेख नाजिर की भी पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों ने पिटाई कर दी. नाजिर और मोकिम बलियापुर के मस्जिद टोला के रहनेवाले हैं. […]

बलियापुर : बलियापुर थाना क्षेत्र के आमटाल रविदास टोला में रविवार को ग्रामीणों की भीड़ ने एक युवक शेख मोकिम की पिटाई कर उसे बंधक बना लिया. उसे बचाने आये बड़े भाई शेख नाजिर की भी पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों ने पिटाई कर दी. नाजिर और मोकिम बलियापुर के मस्जिद टोला के रहनेवाले हैं. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ग्रामीण इस कदर उत्तेजित थे कि बीच-बचाव करने आये पुलिस गश्ती वाहन के चालक को भी नहीं बख्शा. उसके साथ भी हाथापाई की.

स्थिति संभालते हुए थाना प्रभारी गोपाल चंद्र घोषाल ने बंधक बनाये गये मोकिम को छुड़ाया और दोनों भाई को थाना ले आये. यहां लाये जाने के बाद दोनों भाइयों को हिरासत में ले लिया गया. पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. एक माह पूर्व आमटाल रविदास टोला से एक युवती युवक के साथ फरार हो गयी थी. फरार युवक भी बलियापुर मस्जिद टोला का रहनेवाला है.
ग्रामीणों का कहना है कि युवती को भगाने में शेख मोकिम ने साथ दिया. वहीं मोकिम ने ऐसे आरोप से इंकार किया. पुलिस ने पूछताछ के बाद देर रात में नजीर को छोड़ दिया. मोकिम को अब भी थाना में रख पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी गोपाल चंद्र घोषाल ने बताया कि मोकिम के मोबाइल का कॉल डिटेल्स निकाला जा रहा है.
उन्होंने मोकिम को बंधक बनाने व दोनों भाइयों से मारपीट की बात से इंकार किया. कहा कि पुलिस के सामने पिटाई की बात भी गलत है. मो. नजीर ने खबर दी थी कि उसके भाई को कुछ लोगों द्वारा बंधक बनाकर मारपीट की जा रही है. नजीर को लेकर आमटाल गये थे. उसका भाई मोकिम गांव से चार किलोमीटर दूर खड़ा था. हो सकता है कि कुछ लोगों द्वारा उसे पकड़ने की कोशिश की गयी हो और वह जान बचाकर भागा होगा.
प्रेम प्रसंग से जुड़ा है पूरा प्रकरण
एक माह पूर्व आमटाल रविदास टोला की एक लड़की फरार हो गयी थी. रविवार की सुबह 9 बजे मस्जिद टोला का एक युवक आमटाल से होकर गुजर रहा था. नजर पड़ते ही ग्रामीणों ने उस पर संदेह कर घेर लिया. जमकर धुनाई करने के बाद उसे एक घर में बंद कर दिया. मोकिम ने मोबाइल से अपने बड़े भाई नजीर को घटना से अवगत कराया. नजीर ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी.
पुलिस के साथ भाई के वहां पहुंचते ही उग्र ग्रामीण उस पर भी टूट पड़े. पुलिस की मौजूदगी में ही नजीर की भी पिटाई की गयी. इस दौरान गश्ती वाहन के चालक ने जब बीच-बचाव की कोशिश की तो ग्रामीणों ने उसके साथ भी धक्का-मुक्की की. स्थिति बिगड़ते देख पुलिस किसी तरह दोनों भाइयों को छुड़ा कर थाना ले आयी. यहां दोनों भइयों को ही थाना में बैठा दिया. हालांकि देर रात नजीर को छोड़ दिया गया.
आमटाल के एक परिवार ने 26 जून को मस्जिद टोला के शेख इनायत के विरुद्ध अपनी पुत्री को भगाने का मामला दर्ज कराया था. पुलिस उसी समय से छानबीन में जुटी है. शेख मोकीम पर गांव वालों का संदेह था. उनका कहना है कि लड़की भगाने वाले युवक के साथ वह कभी-कभार दिखायी देता था. पूछताछ करने के लिए थाना पर दोनों भाइयों को बैठाया गया था. रात में नजीर को छोड़ दिया गया. नजीर व उसके भाई बंधक बना कर मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं, जो बिल्कुल बेबुनियाद और मनगढ़ंत है.
गोपाल चंद्र घोषाल, थाना प्रभारी, बलियापुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें