रांची : राज्य सरकार एचइसी के सीठियो में एजुकेशन हब की संभावना तलाश रही है. सीठियो के सतरंजी में 300 एकड़ भूमि पर एजुकेशन हब विकसित करने पर विचार किया जा रहा है. एजुकेशन हब में शिक्षण संस्थानों के अलावा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल निर्माण का भी प्रस्ताव है. मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने इस मुद्दे पर विभिन्न विभागों की बैठक बुलायी है.
Advertisement
एचइसी के सीठियो में एजुकेशन हब बनेगा
रांची : राज्य सरकार एचइसी के सीठियो में एजुकेशन हब की संभावना तलाश रही है. सीठियो के सतरंजी में 300 एकड़ भूमि पर एजुकेशन हब विकसित करने पर विचार किया जा रहा है. एजुकेशन हब में शिक्षण संस्थानों के अलावा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल निर्माण का भी प्रस्ताव है. मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने […]
सीठियो में एक ही कैंपस में सरकारी व निजी इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सहित अन्य एजुकेशनल इंस्टीट्यूट खोलने पर विचार किया जा रहा है. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा तैयार की गयी योजना के मुताबिक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए 50 एकड़, इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए 100 एकड़ और राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त निजी विश्वविद्यालयों के लिए 150 एकड़ जमीन की जरूरत है.
सीपेट सिंगापुर कर रहा सहयोग
सीपैट, सिंगापुर के सहयोग से राज्य में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किया जाना है. पूर्व में खूंटी में प्रस्तावित नॉलेज सिटी में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने की पहल की गयी थी. हालांकि योजना को अमली जामा नहीं पहनाया जा सका. अब रांची में एजुकेशन हब बनाने की तैयारी की जा रही है. एजुकेशन हब में धनबाद के आइआइटी आइएसएम को भी रांची में ऑफ कैंपस के लिए जमीन दी जायेगी.
हर साल 25 से 30 हजार छात्र जाते हैं बाहर
रांची में एजुकेशन हब बनने से छात्रों का पलायन रुकेगा. अभी राज्य के 25 से 30 हजार विद्यार्थी हर साल उच्च शिक्षा और कोचिंग के लिए दूसरे राज्यों में जाते हैं. इससे झारखंड के करोड़ों रुपये दूसरे राज्यों में जा रहे हैं. एक कैंपस में शैक्षणिक संस्थाएं उपलब्ध होने पर छात्रों को अपने राज्य में ही विकल्प मिल सकेगा. िजससे उन्हें करियर ग्रोथ में भी मदद मिल पायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement