देवघर : दूसरी सोमवारी को लेकर कांवरिया पथ की रौनक शनिवार से ही बढ़ गयी है. शनिवार को दुुम्मा से लेकर खिजुरिया तक साफ-सफाई की गयी. कांवरिया पथ के खाली जगहों पर बालू भी भरा गया.
दूसरी सोमवारी को भीड़ नियंत्रित करने के लिए होल्डिंग प्वाइंट के समीप बार्ड लगाया गया है व महिला व पुरुष पुलिस जवानों को विशेष तौर पर तैनात कर विश्राम के लिए कांवरियों से आग्रह किया जायेगा. दुम्मा में मेला ओपी में डीएसपी से लेकर एटीएस के जवानों ने सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी है. शनिवार को दोपहर से कांवरिया पथ में भीड़ बढ़ने लगी व कांवरियों का जत्था पूरे उत्साह के साथ आगे बढ़ रहा था.