अमड़ापाड़ा : पाकुड़ जिले के आमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र की एक पहाड़िया युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. 21 वर्षीय युवती को पांच युवक पाडेरकोला गांव से अगवा कर समीप जंगल में ले गये और गैंगरेप किया. इस मामले को लेकर पीड़िता ने थाने में लिखित शिकायत की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले गुरुवार गांव के समीप एक तालाब के पास युवती अपने साथी का इंतजार कर रही थी.
शाम तक साथी के नहीं पहुंचने की स्थिति में वह अपने घर वापस जा रही थी. शाम लगभग सात बजे जैसे ही युवती मुख्य सड़क के पास पहुंची. इसी दौरान एक बोलेरा गाड़ी में सवार पांच की संख्या में अज्ञात युवकों ने युवती को जबरन बोलेरो में बैठा लिया. बोलेरो गांव से तेजी से निकल कर पाडेरकोला के समीप जंगल में रुकी.
- पाकुड़ जिले के आमड़ापाड़ा स्थित पाडेरकोला गांव की घटना
- पांच युवकों ने पीड़िता जबरन बोलेरो में बैठाया और जंगल ले गये
- पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज
वहीं पर सभी युवकों ने बारी-बारी से युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद वे लोग युवती को उसके गांव के समीप छोड़ कर फरार हो गये. पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. एसपी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती की मेडिकल जांच करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.