बैरगनिया : नगर पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत अनुदान की राशि लेकर शौचालय का निर्माण नहीं करने वाले करीब 500 लाभार्थियो पर गाज गिरना तय है.
शनिवार को नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर पटना से बैरगनिया पहुंचे नोडल पदाधिकारी सह सहायक अभियंता शैलेन्द्र कुमार सिंहा ने नगर में शौचालय नहीं बनाने वाले लाभार्थियो के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण कर उन्हें दो दिनों के भीतर शौचालय निर्माण का अल्टीमेटम देते हुये कहा कि अगर समय सीमा के भीतर शौचालय नही बना तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराकर आगे की कार्रवाई की जायेगी. निरीक्षण के दौरान मौजूद नपं के कार्यपालक पदाधिकारी शशि भूषण मिश्र ने बताया कि नगर पंचायत के 500 लाभार्थी ऐसे है. जिन्होंने शौचालय निर्माण के लिये अनुदान के रूप में प्रथम क़िस्त की राशि साढ़े सात हजार रुपये ले ली है. परंतु डेड वर्ष गुजर जाने के बाद भी अब तक शौचालय का निर्माण नही कराया है.
ऐसे लोगों पर कार्रवाई तय है. मालूम हो कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण के लिये 12 हजार रुपये अनुदान के रूप मिलना था. जिसमे प्रथम क़िस्त की राशि साढ़े सात हजार निर्माण से पहले व शेष साढ़े चार हजार निर्माण के बाद देना था. परंतु नगर के 500 लाभार्थी प्रथम क़िस्त की राशि लेकर अब तक शौचालय का निर्माण नही कर सके है. नगर विकास विभाग द्वारा ऐसे लाभार्थियो पर शिकंजा कसने से लोगो मे हड़कंप है.