7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : ठनके की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत

पटना : ठनके की चपेट में आने से शुक्रवार को बक्सर में चार, नालंदा में एक, शेखपुरा में एक, औरंगाबाद व नवादा में एक-एक की मौत हो गयी. बक्सर में दो बहनों गुड़िया कुमारी और संजू कुमारी ठनके की चपेट में आ गयी. इधर, बरबीघा में प्रदीप यादव की मौत मवेशी चरा कर लौटने के […]

पटना : ठनके की चपेट में आने से शुक्रवार को बक्सर में चार, नालंदा में एक, शेखपुरा में एक, औरंगाबाद व नवादा में एक-एक की मौत हो गयी. बक्सर में दो बहनों गुड़िया कुमारी और संजू कुमारी ठनके की चपेट में आ गयी. इधर, बरबीघा में प्रदीप यादव की मौत मवेशी चरा कर लौटने के दौरान ठनका गिरने से हो गयी.

वहीं, नालंदा जिले के अस्थावां स्थित चिस्तीपुर में ठनका गिरने से सरस्वती देवी की मौत हो गयी. भोजपुर जिले के इमादपुर थाने के पश्चिमी इंग्लिश गांव में ठनके से दो बच्चे झुलस गये, जिनमें से एक की मौत हो गयी. इधर, औरंगाबाद व नवादा में शुक्रवार को वज्रपात से चार की मौत हो गयी. वहीं, नवादा के गोविंदपुर थाने के हरनारायणपुर गांव में छात्र की मौत हो गयी.
किऊल-गया रेलखंड पर परिचालन बाधित
पूर्व मध्य रेल के दानापुर रेल मंडल के किऊल-गया रेलखंड पर वज्रपात से रेलवे का विद्युत प्रवाहित तार क्षतिग्रस्त हो जाने से कई इलेक्ट्रिक ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं. यातायात निरीक्षक केजी अवधेश कुमार सुमन ने बताया कि ठनका गिरने के कारण तिलैया रेलवे स्टेशन के फाटक संख्या 45 सीटी के समीप तार टूट कर गिर गया.
इसके कारण 13024 डाउन गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन वजीरगंज स्टेशन पर पांच घंटे, 63618 डाउन गया-किउल मेमो ट्रेन पैमार स्टेशन पर चार घंटे तथा 53615 अप जमालपुर-गया फास्ट पैसेंजर ट्रेन नवादा स्टेशन पर पांच घंटे तक खड़ी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें