फुलवारीशरीफ : शुक्रवार की देर रात एम्स में जीवन मौत से जूझ रहे ऐक्टू नेता देव इश्वर पंडित की इलाज के दौरान मौत हो गयी. उसकी मौत होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मजदूर नेता की मौत के बाद परिजनों और मजदूर संगठनों के लोगों ने एम्स के ट्राॅमा सेंटर के बाहर हंगामा किया.
Advertisement
ऐक्टू नेता की इलाज के दौरान मौत,एम्स में हंगामा
फुलवारीशरीफ : शुक्रवार की देर रात एम्स में जीवन मौत से जूझ रहे ऐक्टू नेता देव इश्वर पंडित की इलाज के दौरान मौत हो गयी. उसकी मौत होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मजदूर नेता की मौत के बाद परिजनों और मजदूर संगठनों के लोगों ने एम्स के ट्राॅमा सेंटर के बाहर हंगामा किया. […]
हंगामे की खबर सुनकर पहुंची पुलिस ने एम्स प्रबंधन और मजदूर यूनियन के बीच बातचीत कर मामले सलटाने में जुट गयी. गौरतलब हो की एम्स में काम से हटाये जाने से नाराज एेक्टू नेता देव इश्वर पंडित ने दो दिन पहले जहर खा लिया था, जिसे एम्स में ही एडमिट कर इलाज किया जा रहा था .
मजदूर यूनियन के नेताओं ने मजदूर नेता की मौत के लिए एम्स प्रबंधन की तानाशाही को जिम्मेवार बताया है . मृतक के परिवार को मुआवजा के साथ ही एम्स में नौकरी की मांग की गयी है. थानेदार ने बताया की एम्स प्रबंधन मजदूर के परिवार की हर संभव मदद के लिए तैयार है .
परिजनों को मिलेगी नौकरी: एम्स के ट्राॅमा सेंटर हेड डॉ अनिल ने बताया की मृतक मजदूर देव इश्वर की पत्नी को सफाईकर्मी और पुत्र को भी अटेंडेट की नौकरी दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement