रांची : झारखंड की राजधानी रांची में चार संदिग्ध उग्रवादी गिरफ्तार किये गये हैं. ये लोग लेवी वसूलने आये थे. सभी पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के सदस्य बताये जाते हैं. तुपुदाना ओपी क्षेत्र से पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों के नाम प्रेम सिंह, सनातन होरो, समीर धनवार और सुरेश मुंडा हैं.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में किसान ने कुआं में कूदकर दे दी जान, क्या थी वजह?
बताया जाता है कि तुपुदाना ओपी क्षेत्र में पीएलएफआइ के नाम पर लेवी वसूलने के लिए ये लोग आये थे. गिरफ्तार उग्रवादियों में तीन गुमला जिला के रहने वाले हैं. गुमला जिला के बसिया के रहने वाले तीनों उग्रवादियों के नाम प्रेम सिंह, सनातन होरो और समीर धनवार हैं. चौथा उग्रवादी सुरेश मुंडा कांके थाना क्षेत्र का रहने वाला है.