23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरार घोषित इंदु गुप्ता ने अग्रिम जमानत याचिका की दायर, हाइकोर्ट में होगी सुनवाई

सृजन घोटाला : सीबीआइ इंदु गुप्ता के घर पर बजा रही थी डुगडुगी, तभी हुई राहत की तैयारी भागलपुर : चार जुलाई को सीबीआइ की दिल्ली व पटना की टीम पूर्व कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार की पत्नी इंदु गुप्ता के पटना स्थित श्रीकृष्णापुरी थाने के एएन पथ पर आवास के आसपास डुगडुगी बाजकर फरार होने […]

सृजन घोटाला : सीबीआइ इंदु गुप्ता के घर पर बजा रही थी डुगडुगी, तभी हुई राहत की तैयारी

भागलपुर : चार जुलाई को सीबीआइ की दिल्ली व पटना की टीम पूर्व कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार की पत्नी इंदु गुप्ता के पटना स्थित श्रीकृष्णापुरी थाने के एएन पथ पर आवास के आसपास डुगडुगी बाजकर फरार होने का एलान कर रही थी. उसी दिन आरोपित की तरफ से सीबीआइ की कार्रवाई से राहत पाने की तैयारी हो रही थी.

आरोपित इंदु गुप्ता ने पटना हाइकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है. इस याचिका में आरोपित ने सीबीआइ द्वारा लगाये गये आरोप को निराधार बताते हुए कोर्ट से राहत की मांग की है. हाइकोर्ट में उक्त मामले पर जल्द ही जिरह होगी .

14 सितंबर 2018 को फरार आरोपित के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट : सीबीआइ की विशेष अदालत से 14 सितंबर 2018 को इंदु गुप्ता के खिलाफ गिरफ्तार वारंट जारी है और उसे कोर्ट ने फरार घोषित कर रखा है. सीबीआइ की दिल्ली व पटना की टीम अहम आरोपित की तलाश में कई जगहों पर दबिश डाली, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिल रही है. एसआइटी ने 14 अगस्त 2017 को ही सृजन घोटाले की जांच के दौरान पूर्व कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार व उसके नाजिर रहे महेश मंडल को गिरफ्तार कर लिया था. बाद में जब एसआइटी की टीम उसके भागलपुर में फ्लैट में गयी, तो इंदु जेवरात आदि के साथ फरार हो गयी थी.

इंदु गुप्ता अकूत संपत्ति की थी मालकिन : सृजन घोटाले में कल्याण कार्यालय के करोड़ों रुपये डकारने के आरोपित अरुण कुमार की पत्नी(भगौड़ा घोषित) इंदु गुप्ता जेवरात की शौकीन थी. अकूत संपत्ति की मालकिन इंदु गुप्ता के खिलाफ आय से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें