बेतिया : बेतिया से घर लौट रहे एक परिवार पर शुक्रवार को दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. जिस टेंपो पर यह परिवार का सवार था, वह अचानक पलट गया. इस दुर्घटना में डेढ़ साल के बेटे की मौत हो गयी, जबकि उसके माता-पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना बेतिया-लौरिया मुख्य पथ पर शुक्रवार को हुई.
घायल दंपती रामनगर थाना क्षेत्र के नवगांवा निवासी सुधांशु कुमार द्विवेदी और मोनी द्विवेदी को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है. मृत बालक उनका डेढ़ वर्षीय पुत्र सचेतक गौरव था. जानकारी के अनुसार सुधांशु व उनकी पत्नी मोनी अपने बच्चे के साथ टेंपो से बेतिया से घर लौट रहे थे. बेतिया-लौरिया मुख्य पथ पर टेंपो पलटने से सचेतक की मौत हो गयी. जबकि सुधांशु और मोनी गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने सभी को इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां उनकी स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है.