सिलीगुड़ी : बड़ी पूंजीवाली राष्ट्रीय-बहुराष्ट्रीय कंपनियों व ऑनलाइन ट्रेडिंग के विरूद्ध सभी स्तर के उद्योगपतियों व कारोबारियों को एकजुट होने की जरूरत है. अगर अभी एकजुट होकर इनके खिलाफ आवाज नहीं उठायी गयी तो आनेवाले समय में खुदरा व मंझोले स्तर के उद्योग व कारोबार पूरी तरह ठप हो जायेंगे. कारोबारियों की आर्थिक स्थिति बिगड़ने के साथ बेरोजगारी चरम पर पहुंच जायेगी.
Advertisement
आंदोलन में कारोबारियों को एकजुट होने की जरूरत
सिलीगुड़ी : बड़ी पूंजीवाली राष्ट्रीय-बहुराष्ट्रीय कंपनियों व ऑनलाइन ट्रेडिंग के विरूद्ध सभी स्तर के उद्योगपतियों व कारोबारियों को एकजुट होने की जरूरत है. अगर अभी एकजुट होकर इनके खिलाफ आवाज नहीं उठायी गयी तो आनेवाले समय में खुदरा व मंझोले स्तर के उद्योग व कारोबार पूरी तरह ठप हो जायेंगे. कारोबारियों की आर्थिक स्थिति बिगड़ने […]
साथ ही देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा जायेगी. यह कहना है पूर्वोत्तर क्षेत्र की सबसे बड़ी औद्योगिक व व्यापारिक संस्था इस्टर्न एबीसी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संयोजक सुरजीत पाल का. वे शुक्रवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया को संबोधित कर रहे थे. श्री पाल ने कहा कि सरकार की गलत वाणिज्यिक नीतियों की वजह से ही बड़ी पूंजीवाली देशी-विदेशी कंपनियां लघु व मंझोले स्तर के कारोबारी ढांचे को बर्बाद करने पर तुली है.
उन्होंने कहा कि इसके विरोध में 29 जुलाई को एक दिन के व्यापार बंद का आह्वान किया गया है. सोमवार को व्यापार बंद करने के साथ-साथ एक विशाल प्रतिवाद रैली शहर के गल्लामंडी नयाबाजार के बिहार मोड़ से निकाली जायेगी, जो प्रमुख सड़कों का परिभ्रमण करते हुए भक्तिनगर के वेगा सर्कल मॉल के नजदीक स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी के मेगा स्टोर के सामने कारोबारी धरना-प्रदर्शन करेंगे. श्री पाल ने कहा कि यह आंदोलन उस दिन पूरे उत्तर बंगाल में भी किया जायेगा. सभी जिलों में कारोबारी सड़क पर उतरेंगे और सभी जिलों के अधिकारियों व महकमा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा कर विरोध जतायेंगे.
प्रेस कांफ्रेंस में सिलीगुड़ी मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल खोरिया ने कहा कि मल्टीनेशनल कंपनियों के व्यापार करने की नीतियों पर अगर शीघ्र लगाम नहीं लगा तो छोटे व मंझोले कारोबारी उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे. सिलीगुड़ी से शुरू आंदोलन पूरे बंगाल समेत देश भर में विराट स्तर पर आयोजित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार सभी स्तर के व्यापारियों, कर्मचारियों, मजदूरों व आम लोगों से जुड़े हित पर उचित कदम नहीं उठाती है, तब तक विभिन्न तरीकों से हमारा आंदोलन जारी रहेगा.
महासचिव गौरीशंकर गोयल ने इस आंदोलन में सभी स्तर के कारोबारी व व्यापारिक संस्थाओं, उद्योग, वृहत, मझोले व लघु स्तर के व्यापारी, कर्मचारियों से जुड़ने की अपील की. प्रेस वार्ता के दौरान चार नंबर वार्ड के पार्षद परिमल दत्त, सिलीगुड़ी डिस्ट्रिब्यूटर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कमल सिंह कुंडलिया, हार्डवेयर मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप सिंहल, पूर्व अध्यक्ष हीरालाल अग्रवाल समेत अन्य व्यापारी व सदस्य भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement