अच्छी खबर : प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से आशा व आशा फैसिलिटेटर को जोड़ा जायेगा
मुजफ्फरपुर : सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से अब आशा व आशा फैसिलिटेटर को जोड़ा जायेगा. इसके लिए पहल तेज कर दी गयी है. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने सिविल सर्जन डॉ शैलेश प्रसाद सिंह को इस दिशा में काम करने का निर्देश जारी किया है.
सिविल सर्जन ने बताया कि इस योजना के तहत आशा व आशा फैसिलिटेटर को लाभ मिलेगा. इसके लिए लाभार्थी और केंद्र सरकार को आधा-आधा अयोगदान देना होगा. 60 वर्ष की उम्र पूरी होने पर प्रत्येक महीने तीन हजार रुपये पेंशन मिलेगी. ऐसे कर्मचारी जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष है और मासिक आय 15 हजार रुपये या उससे कम है, उनको यह सुविधा मिलेगी.
सरकार ने असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को वित्तीय सुरक्षा देने के लिए खासतौर पर यह योजना तैयार की है. इस योजना के जरिये केंद्र सरकार असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों के रिटायर होने पर पेंशन देने का निर्णय लिया है. इस योजना के अंतर्गत कर्मचारी को उम्र के हिसाब से राशि जमा करनी होगी.