13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईआईटी तिरुपति में इन पदों पर भर्ती के लिए निकली वैकेंसी, योग्य उम्मीदवार 31 जुलाई तक करें आवेदन

नयी दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) तिरुपति ने रेगुलर स्टाफ के कुल 34 पदों पर रिक्तियों को भरने के लिये ऑनलाइन आवेदन मंगाये हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्कील टेस्ट और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. आवेदन की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2019 है. पदों का विवरण.. एग्जिक्यूटिव इंजीनियर (सिविल): इस पद […]

नयी दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) तिरुपति ने रेगुलर स्टाफ के कुल 34 पदों पर रिक्तियों को भरने के लिये ऑनलाइन आवेदन मंगाये हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्कील टेस्ट और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. आवेदन की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2019 है.

पदों का विवरण..

एग्जिक्यूटिव इंजीनियर (सिविल): इस पद के लिये एक उम्मीदवार की आवश्यक्ता है. उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उसके पास न्यूनतम 55 फीसदी अंक के साथ सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक या फिर समकक्ष डिग्री होनी चाहिये. उम्मीदवार के पास केंद्र सरकार, राज्य सरकार, पीएसयू या फिर किसी प्रतिष्ठित संस्था में असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के तौर पर कार्य करने का न्यूनतम 08 साल का अनुभव होना चाहिए. चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 67,700-2,08,700 रुपये तक वेतनमान मिलेगा.

असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव इंजीनियर (सिविल): इसमें भी 01 पद रिक्त है. उम्मीदवार के पास न्यूनतम 55 फीसदी अंको के साथ सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक या समकक्ष डिग्री के साथ-साथ न्यूनतम 8 साल का अनुभव. न्यूनतम 55 फीसदी अंक के साथ सिविल इंजीनियरिंग में एमई/एमटेक या समकक्ष डिग्री के साथ-साथ कम से कम पांच साल का अनुभव होना चाहिए. उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा 45 साल निर्धारित की गयी है. चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 56,100-1,77,500 रुपये वेतनमान मिलेगा.

असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): इस पद पर एक उम्मीदवार की नियुक्ति होनी है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास न्यूनतम 55 फीसदी अंक के साथ इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक या समकक्ष डिग्री के साथ-साथ न्यूनतम 8 साल का अनुभव होना चाहिए. या फिर न्यूनतम 55 फीसदी अंक के साथ एमई/एमटेक या समकक्ष डिग्री के साथ न्यूनतम पांच साल का अनुभव होना चाहिए. उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा 45 साल निर्धारित की गयी है. चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 56,100-1,77,500 रुपये तक का वेतनमान दिया जाएगा.

सेफ्टी ऑफिसर, पद-01 (सामान्य):किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ सेफ्टी इंजीनियरिंग की डिग्री या समकक्ष. अक्यूपेशनल सेफ्टी (व्यावसायिक सुरक्षा) में एडवांस डिप्लोमा के साथ केंद्र सरकार/राज्य सरकार/पीएसयू या किसी प्रतिष्ठित निजी संस्था में सेफ्टी ऑफिसर के तौर पर 15 साल काम करने का अनुभव होना चाहिए. इस पद पर अधिकतम आयुसीमा 45 वर्ष निर्धारित की गयी है. चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 67,700 रुपये से 2,08,700 रुपये दिये जाएंगे.

जूनियर टेक्निकल सुप्रीन्टेंडेंट (कंप्यूटर साइंस): इस पद पर कुल 03 रिक्तियां हैं. इस पद के लिये उम्मीदवार के पास न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग या इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीई/बीटेक या समकक्ष या कंप्यूटर साइंस में एमएससी की डिग्री होनी चाहिए.कंप्यूटर नेटवर्क/सिस्टम के साथ ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर में कम से कम पांच सास काम करने का अनुभव होना चाहिए. इसके लिए उम्मीदवार की आयुसीमा अधिकतम 32 वर्ष निर्धारित की गयी है. चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 35,400 से 1,12,400 रुपये तक वेतनमान दिया जाएगा.

जूनियर टेक्निकल सुप्रीन्टेंडेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स): इस पद पर भी कुल तीन रिक्तियां हैं. एक पद सामान्य श्रेणी में है बाकी दो में से एक ओबीसी और एक एसटी वर्ग के लिये है. उम्मीदवार के पास न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक या समकक्ष डिग्री होने के साथ-साथ किसी इलेक्ट्रिकल लैब में कम से कम पांच साल काम करने का अनुभव होना चाहिए. उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा 32 वर्ष निर्धारित की गयी है. चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 5,400 से 1,12,400 रुपये दिए जाएंगे.

डिप्टी रजिस्ट्रार: डिप्टी रजिस्ट्रार के पद पर 02 रिक्तियां हैं. उम्मीदवार के पास न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. केंद्र सरकार/राज्य सरकार/पीएसयू या किसी प्रतिष्ठित निजी संस्था में प्रशासनिक पद पर कम से कम पांच साल काम करने अनुभव होना चाहिए. अधिकतम आयुसीमा 50 वर्ष निर्धारित की गयी है. चयनित उम्मीदवारों को 78,800 से 2,09,000 रुपये प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा.

आवेदकों को आवेदन के साथ शुल्क के तौर पर 200 रुपये देना होगा. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन जमा करना होगा. आवेदन प्रक्रिया संबधी जानकारी के लिये ऑफिशियल वेबसाइट https://iittp.ac.in/recruitment पर जाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें