21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ ने की समीक्षात्मक बैठक

फ़ारबिसगंज : एसडीओ रविप्रकाश ने बाढ़ राहत कार्यो को ले कर गुरूवार को स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में अपने कनीय पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की.बैठक में बाढ़ से पूर्ण प्रभावित पंचायत, आंशिक रूप से प्रभावित पंचायतों, प्रभावित गांव सहित बाढ़ में ध्वस्त सड़कों को लेकर चर्चा किया गया.बैठक के दौरान […]

फ़ारबिसगंज : एसडीओ रविप्रकाश ने बाढ़ राहत कार्यो को ले कर गुरूवार को स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में अपने कनीय पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की.बैठक में बाढ़ से पूर्ण प्रभावित पंचायत, आंशिक रूप से प्रभावित पंचायतों, प्रभावित गांव सहित बाढ़ में ध्वस्त सड़कों को लेकर चर्चा किया गया.बैठक के दौरान जानकारी दी गयी कि सरकारी आंकड़ा के अनुसार बाढ़ से प्रभावित गांवों की संख्या 71 है जहां एक लाख चालिस हजार दो सौ लोगों के प्रभावित होने की बात कही गई.

बैठक में साहाय राशि वितरण के मामले में आपदा प्रबंधन विभाग के पत्र की भी चर्चा की. सरकार के निर्देश के आलोक में बताया गया कि जब कोई गांव, टोला – मोहल्ला नदी का पानी से चार – पांच दिनों तक चारों तरफ से घिर जाये और वहां पहुँचने के लिए कोई रास्ता ना बचे व इस घटना से लोगों का सामान्य जनजीवन प्रभावित हो जाय तो वैसे मोहल्ले, टोले व गांव को बाढ़ प्रभावित माने जाने की बात कही गई.
बैठक में मुख्य रूप से एसडीओ के अलावा जिला भू अर्जन पदाधिकारी मुकेश कुमार मुकुल, बीडीओ अमित आनंद,सीओ संजीव कुमार, ग्रामीण विकास विभाग के कनीय अभियंता आलोक भूषण, मनरेगा पीओ शंभु भगत,प्रभारी अंचल निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें