21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश के बाद शहर में चारों तरफ जलजला ढूंढ़ने से भी नहीं मिलती हैं अच्छी सड़कें

मधेपुरा : बारिश ने शहर की सूरत ही बदल कर रख दी है. शहर को तीनों तरफ से नदी से घिरे रहने के बावजूद नाला से जलनिकासी की व्यवस्था नहीं रहने से स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. हल्की सी बारिश में भी शहर की सारे नाले जाम हो जा रहे हैं. नाला जाम […]

मधेपुरा : बारिश ने शहर की सूरत ही बदल कर रख दी है. शहर को तीनों तरफ से नदी से घिरे रहने के बावजूद नाला से जलनिकासी की व्यवस्था नहीं रहने से स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. हल्की सी बारिश में भी शहर की सारे नाले जाम हो जा रहे हैं.

नाला जाम से निजात के लिए मुहल्लेवासी कराह रहे है, जो नगर परिषद के तमाम दावों को जलजमाव मुंह चिढ़ा रहा है. कई मुहल्लों की स्थिति नारकीय हो चुकी है. बारिश के पानी के बीच से लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जलजमाव के कारण सड़क पर पैदल चलना दूभर साबित हो रहा है. नाली निर्माण पर लाखों खर्च के बावजूद सड़क किनारे नाली तलाश करना मुश्किल साबित हो रहा है. गंदा पानी नाला से निकल सड़कों पर बह रही है.
बाजार से ले आवासीय मोहल्ले की दशा खराब
शहर के मैन रोड से लेकर गली मोहल्ले तक जगह-जगह पानी का जमावड़ा है. लोग परेशानी से जूझ रहे है. नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रही है, लेकिन नगर परिषद के कानों में इस बात की जुं तक नहीं रंग रही है. मधेपुरा के रेलवे स्टेशन से लेकर सुभाष चौक, थाना चौक, कर्पूरी चौक व बस स्टैंड तक की स्थिति दयनीय है. यहां तक की शहर के मैन रोड एनएच 106 की ये दुर्दशा है कि पैदल लोग सड़क के इसपार से उस पार जाना मुश्किल हो गया.
हर रास्ते पर जलजमाव की समस्या
सबसे दुखद स्थिति जगजीवन राम चौक और मवेशी अस्पताल रोड की है. सड़क के बीच गड्ढा इतना बड़ा है कि पैदल गुजरने वालों के लिए इस रास्ते से होकर जाना किसी सजा से कम नहीं है. वही जयपालपट्टी के विभिन्न गलियों में पानी का जमावड़ा लगा हुआ है. शहर के बीच में बसे गुलजार बाग की भी विभिन्न गलियों में पानी लगी हुई है .लोग परेशान हैं. शहर के वार्ड संख्या दो, तीन और 18 की भी स्थिति बिल्कुल एक जैसी है. ऐसे में इस बारिश ने नगर परिषद के सफाई के दावों की पोल खोल दी है.
शहर में चारों ओर नारकीय स्थिति
बारिश से शहर में चारों ओर नारकीय स्थिति हो चुकी है. मुख्य सड़क से लेकर गलियों की स्थिति बहुत ही खराब है. गुरुवार को भी बारिश की वजह से कूड़ा उठाव नहीं होने के कारण बारिश में पूरा कूड़ा सड़क पर फैल गया. कई जगह नाला उड़ाही का मलबा सड़क पर रखा था, जो कुछ सड़क पर पसर गया और नाले में वापस चला गया. वहां पैदल चलना भी दूभर हो चुका है. शहर की कुछ मुख्य सड़क व निचले हिस्से वाले गली मोहल्ले में जल जमाव की स्थिति हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें