17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर से विशेष बातचीत में बोले नगर विकास मंत्री- फलक की मौत की जांच कर दोषियों पर करें कार्रवाई

हिंदपीढ़ी में नाले में डूबने से हुई बच्ची की मौत पर बोले नगर विकास मंत्री रांची : नगर विकास सह परिवहन मंत्री सीपी सिंह ने चार साल की बच्ची फलक अख्तर (हिंदपीढ़ी निवासी) की नाले में गिरने से हुई मौत के लिए कौन जिम्मेदार है? इसकी जांच विभागीय सचिव और रांची नगर निगम के आयुक्त […]

हिंदपीढ़ी में नाले में डूबने से हुई बच्ची की मौत पर बोले नगर विकास मंत्री
रांची : नगर विकास सह परिवहन मंत्री सीपी सिंह ने चार साल की बच्ची फलक अख्तर (हिंदपीढ़ी निवासी) की नाले में गिरने से हुई मौत के लिए कौन जिम्मेदार है? इसकी जांच विभागीय सचिव और रांची नगर निगम के आयुक्त को कराने को कहा है. उन्होंने कहा है कि जांच में जो भी दोषी पाये जाएं, उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाये. मंत्री इस मामले को लेकर गुरुवार को विधानसभा परिसर में मीडिया से मुखातिब थे. पूरे प्रकरण में कुछ इस अंदाज में मंत्री ने जवाब दिये. प्रस्तुत हैं इस बातचीत के प्रमुख अंश…
बारिश में एक बच्ची नाले में गिरती है, आठ किमी तक बहते हुए जाती है और उसकी मौत हो जाती है. लगता है काम नहीं हुआ. क्या कहेंगे?
-ऐसा नहीं है. शहर के अंदर बहुत काम हुए है, लेकिन यह काम साढ़े चार साल के अंदर हो रहे हैं. जहां पर नाला खुला हुआ था, उसमें गिरकर बच्ची आठ किमी तक चली गयी. उसकी मौत हो गयी. यह बड़ी दुखद है.
मैं भी मर्माहत हूं. मैंने विभाग के सचिव और नगर आयुक्त को कहा है कि वे यह जांच कराएं कि उक्त नाला क्यों खुला हुआ था? कौन इसके लिए दोषी है? भविष्य में घटना फिर न हो इसकी कोशिश की जाये. वहीं जो दोषी हैं, उनकी पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाये. इसके अलावा शहर में जितने बड़े नाले हैं, जिसमें गिरने से किसी की मौत हो सकती है, वैसे नालों की पहले सूची बनायी जाये. फिर साफ करा उसको कवर किया जाये.
घटना के बाद किसी की जान जाने पर आपलोगों की नींद खुलती है?
इतना बड़ा शहर है. कहां पर नाला खुल गया है, नगर निगम के लोग सफाई के लिए कहां पर स्लैब उठाये हैं, उसे फिर रखा कि नहीं, रखा क्या यह मंत्री के लिए संभव है कि वह एक-एक चीज पर ध्यान दें. इन सबके लिए सिस्टम है, जो काम करता है.
आप मंत्री के साथ ही स्थानीय विधायक हैं, क्या परिवार से मिले या घटनास्थल पर गये?
मुझे बुधवार की रात सात बजे मामले की जानकारी मिली. रात हो गयी थी इसलिए मैं जा नहीं सका. आज भी विधानसभा में हूं. लेकिन मैं जाऊंगा और साथ में अफसरों को भी ले जाऊंगा.
बच्ची की नाले में गिरने से मौत हो जाती है और आप सदन में जय श्रीराम का नारा लगाते हैं, विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि नाला निर्माण में आपने कमीशन लिया है. वह एफआइआर करायेंगे?
देखिए, इरफान अंसारी क्या बोलते है, नहीं बोलते हैं, उस पर कुछ बोलना नहीं चाहता. उन्हें पता ही नहीं है कि नाला का कब निर्माण हुआ. क्या सीपी सिंह ने कमीशन एडवांस ले लिया? लेकिन, मैं खोखली बात नहीं कहूंगा.
अगर किसी ने किसी से पैसा लिया है या मांगा है, वैसे किसी व्यक्ति को ढूंढ़ लाएं. अगर सही हुआ, तो राजनीतिक जीवन से संन्यास लेने के साथ ही खुद पर कानून के तहत कार्रवाई की बात करूंगा. कोई किस पर आरोप लगा देता है. जहां तक जय श्रीराम की बात है, तो यह लगाते रहेंगे. वे हमारे रोम-रोम में है. इसे लगाने की क्या जरूरत है. नहीं भी लगायेंगे, तो भी चलेगा. जय श्रीराम के बिना किसी का कुछ चलने वाला है क्या?
क्या मृतक बच्ची के परिजनों को मुआवजा मिलेगा?
अभी निर्णय नहीं हुआ है. इस पर सरकार से बात करेंगे. लेकिन मुआवजा बड़ी बात नहीं है. इस तरह की घटना फिर नहीं हो इसके लिए विभागीय स्तर पर काम करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें