मुजफ्फरपुर : जगन्नाथ पताही माेहल्ले के लोगों को बिजली संकट से छुटकारा नहीं मिला. काफी मशक्कत के बाद बुधवार की शाम बिजली चालू होने के बाद रात करीब 9 बजे बिजली आपूर्ति फिर ठप हो गयी. इससे 25 हजार से अधिक आबादी को बारिश की रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी. फॉल्ट ठीक करने के बाद दिन में बिजली आपूर्ति बहाल हुई. लेकिन इसके बाद पावर ट्रिपिंग की समस्या से लोग परेशान हुए. देर शाम लाइन में फॉल्ट आने से बिजली आपूर्ति बंद हो गया.
गौरतलब है कि दो गुटों के बीच तनातनी को लेकर पिछले तीन दिनों से लोगों को बिजली संकट झेलना पड़ा है. बार-बार बिजली बंद पिछले दो दिन से स्थानीय लाेगों ने सड़क पर उतर कर बवाल किया. उनका आरोप था कि प्राइवेट मिस्त्री शार्ट कर बिजली बाधित कर देता है. जेई शैलेंद्र कुमार से नोंक-झोक व धक्का-मुक्की भी की गयी.
रामपुर चौरी में पोल में लगी आग : रामपुर चौरी में बिजली पोल में आग लगने से अफरा-तफरी की स्थिति हो गयी. सूचना मिलने पर पावर सब स्टेशन से बिजली काटी गयी. जानकारी अनुसार शार्ट सर्किट होने से पोल में लगे इंसूलेटर में आग पकड़ लिया. बिजली बंद रहने से कुछ देर के लिए आस – पास के इलाके की बिजली आपूर्ति बंद रहा.