जमशेदपुर : झारखंड की स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी ने टाटा स्टील छोड़ दिया. अगस्त में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ज्वाइन करेंगी. उन्होंने गुरुवार को जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इसकी आधिकारिक घोषणा की. दीपिका ने बताया, यह फैसला अपने निजी जीवन और प्रोफेशनल ग्रोथ को देखते हुए लिया है.
मेरे मंगेतर अतनु दास (जो एक अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज हैं) वे भी बीपीसीएल में कार्यरत हैं, उनके साथ शादी के बाद कोलकाता में रहने का फैसला लिया है. फिलहाल नवंबर में होने वाले ओलिंपिक क्वालिफायर पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही हैं. दीपिका को बीपीसीएल में ऑफिसर रैंक मिलेगा. फिलहाल, एक साल तक प्रोबेशन अवधि में रहेंगी.
उसके बाद उन्हें स्थायी किया जाएगा. इस वर्ष की शुरुआत में टाटा आर्चरी एकेडमी के पूर्व कैडेट अतनु दास से सगाई करने वाली दीपिका अगले वर्ष फरवरी में शादी करेंगी. सूत्रों के मुताबिक, दीपिका और उनके मंगेतर ने कोलकाता में 2.5 करोड़ रुपये का बंगला खरीदा है, जहां दोनों शादी के बाद साथ रहेंगे.