चोरी की आठ मोटरसाइकिलें बरामद, दो आरोपी फरार
सतगावां के युवकों से बाइक खरीद औने-पौने दाम में बेचते थे आरोपी
मरकच्चो (कोडरमा) : थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इसमें शामिल तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की आठ बाइक बरामद की गई है. इसमें चार अपाची, तीन ग्लैमर व एक बुलेट मोटरसाइकिल शामिल है. गिरफ्तार आरोपियों में विकास कुमार पिता तुलसी ठाकुर निवासी दशारो खुर्द, विकास कु. साव पिता नकुल साव व गोविंद साव पिता देवकी साव दोनों निवासी जामू मरकच्चो शामिल हैं.
उक्त जानकारी गुरुवार को थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने दी. एसडीपीओ ने बताया कि 24 जुलाई की रात्रि पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के दशारो खुर्द निवासी विकास ठाकुर जो जामू में सैलून चलाता है अपने घर में एक चोरी की मोटरसाइकिल छिपा कर रखा है.
इसी सूचना पर थाना प्रभारी शाहिद रजा के नेतृत्व में टीम का गठन कर विकास के घर छापेमारी की गई. इस दौरान यहां चोरी की अपाची मोटरसाइकिल को बरामद किया गया. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उक्त मोटरसाइकिल उसने जाू निवासी विकास साव व गोविंद साव से खरीदा है.
पुलिस ने जामू में विकास साव व गोविंद साव के घर पर छापेमारी की तो दोनों के घर और इनकी निशानदेही पर अन्य जगहों से भी चोरी की गई सात अन्य मोटरसाइकिल को बरामद किया गया. पूछताछ में अब तक पता चला है कि उक्त तीनों युवक मरचोई सतगांवा निवासी चुन्नु सिंह व छोटकी बरही निवासी संतोष साव से चोरी की मोटरसाइकिल खरीद कर लाते थे और ग्रामीण क्षेत्रों में औने पौने दाम मे बेच देते थे.
फिलहाल चुन्नु सिंह व संतोष साव पुलिस के पकड़ से बाहर हैं. जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. छापामारी दल मे थाना प्रभारी मो.शाहिद रज़ा के अलावा अवर निरीक्षक आरडी सिंह, सअनि खीरु साव, दिलीप कुमार मंडल व पुलिस जवान मुकेश प्रसाद, प्रदीप कु. सिंह, गिरधारी यादव शामिल थे.