नयी दिल्ली: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज चंडीगढ़ ने बठिंडा में ग्रुप B और C के 199 पदों नियुक्तियों के लिये आवेदन मांगे हैं. इसमें नर्सिंग ऑफिसर (ग्रेड-2), लाइब्रेरी अटेंडेंट (ग्रेड-2), लैब अटेंडेंट (ग्रेड-2) और हॉस्पिटल अटेंडेंट (ग्रेड-3) के पद शामिल हैं. इन पदों को नियमित आधार पर भरा जायेगा. उम्मीदवारों को इसके लिये 04 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
पदों का विवरण
नर्सिंग ऑफिसर (ग्रेड-2): नर्सिगं ऑफिसर के 150 पद रिक्त हैं जिनमें से 62 पद अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिये है. इसके लिये उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना जरूरी है साथ ही जनरल एंड मिडवाइफरी में सर्टिफिकेट भी होना चाहिये. इसके अलावा उम्मीदवार स्टेट नर्सिंग काउंसिल या समकक्ष में Aग्रेड नर्स और मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत हो. चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के लेवल-7 के आधार पर वेतनमान दिया जायेगा.
लाइब्रेरी अटेंडेंट (ग्रेड-2): इसमें 01 रिक्त पद है जो अनारक्षित श्रेणी के लिए है. इस पद पर आवेदन करने के लिये उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं या समकक्ष परीक्षा पास हो साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव होना चाहिये. इसके अलावा उम्मीदवार को लाईब्रेरी/साइंस/ लाईब्रेरियनशिनशिप विषय में सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए. चयनित उम्मीदवार को सातवें वेतन आयोग के लेवल-2 के आधार पर वेतनमान दिया जायेगा.
लैब अटेंडेंट (ग्रेड-2): इस पद के लिये 8 पद रिक्त हैं जिनमें से 05 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए है. इस पद पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ने किीस मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास किया हो जिसमें विज्ञान एक मुख्य विषय के तौर पर हो. चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग लेवल-1 के आधार पर वेतनमान दिया जाएगा.
हॉस्पिटल अटेंडेंट (ग्रेड-3): इस पद पर कुल 40 रिक्तियां हैं जिनमें से 19 पद अनारक्षित श्रेणी के लिये है. शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना अनिवार्य है. इस पद के लिये चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के लेवल-1 के तहत वेतनमान दिया जाएगा.
उपरोक्त सभी पदों के लिये न्यूनतम आयुसीमा 18 और अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित की गयी है. अधिकतम आयुसीमा में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को पांच साल, ओबीसी के लिये तीन साल और दिव्यागों को 10 साल की छूट दी गयी है. बता दें कि उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन के लिये सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपया शुल्क देना होगा वहीं एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये परीक्षा शुल्क के तौर पर देना होगा. दिव्यागंजनों को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा. शुल्क का भुगतान बैंक चालान के माध्यम से देना होगा. आवेदन प्रक्रिया की ज्यादा जानकारी के लिये उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://pgimer.edu.in/ को विजिट कर सकते हैं.
बता दें कि इन पदों के लिये आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 04 अगस्त है वहीं चालान से शुल्क को जमा करने की अंतिम तिथि 06 अगस्त 2019 है.