Advertisement
पटना : स्वीकृत सीटों से अधिक पर नहीं होगा नामांकन
विधान परिषद में प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि संबंद्ध कॉलेजों में बगैर मान्यता प्राप्त संकाय व स्वीकृत सीटों से अधिक संकाय में नामांकन नहीं होगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्थिति स्पष्ट कर दी है. मंत्री के जवाब पर प्रश्नकर्ता सदस्य दिलीप कुमार चौधरी सहित डॉ संजीव […]
विधान परिषद में प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि संबंद्ध कॉलेजों में बगैर मान्यता प्राप्त संकाय व स्वीकृत सीटों से अधिक संकाय में नामांकन नहीं होगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्थिति स्पष्ट कर दी है. मंत्री के जवाब पर प्रश्नकर्ता सदस्य दिलीप कुमार चौधरी सहित डॉ संजीव कुमार सिंह, प्रो संजय कुमार सिंह ने कहा कि संबद्ध कॉलेजों के द्वारा संकाय में मान्यता लेने के लिए दिये गये आवेदन की जांच हो गयी है. इस पर रिपोर्ट भी तैयार है. सदस्यों ने कहा कि नयी व्यवस्था के तहत सत्र 2019-21 के लिए संबद्ध कॉलेजों के असंबंद्ध संकाय के नामांकन पर प्रतिबंध लगाया गया है.
इस मामले में विहार विद्यालय परीक्षा समिति अपने जिद पर अड़ी है. इस पर मंत्री ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अनुसार किसी भी संकाय में बिना संबद्धता व स्वीकृत संख्या से अधिक नामांकन लिये जाने से कई प्रकार की वैधानिक व प्रशासनिक कठिनाइयां हो रही थीं. इसे लेकर कई मामले न्यायालय में दायर हुए. अब भी शिक्षण संस्थानों में लगभग चार लाख से अधिक संख्या में इंटर कक्षा में सीटें खाली हैं.
पटना : जिला परिषद नियोजन इकाई आठ अगस्त तक नियोजित शिक्षकों का एेच्छिक स्थानांतरण कर सकती है. नियोजित शिक्षकों का स्थानांतरण बिहार जिला परिषद माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियमावली 2006 के नियम 10 के आलोक में होगा. निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) गिरिवर दयाल सिंह ने इस संबंध में बुधवार को सभी मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त को पत्र लिखा है. विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह के निवेदन पर विधान परिषद की निवेदन समिति की बैठक 23 जुलाई को हुई. इसमें विभिन्न जिला पार्षदों के मुख्य कार्यपालक
पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त व विभिन्न जिलों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) शािमल हुए. इसमें निवेदन समिति द्वारा नियोजित माध्यमिक शिक्षक, उच्च माध्यमिक शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्षों को एैच्छिक स्थानांतरण का अवसर इस साल एक बार और देने का निर्णय लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement