Advertisement
पटना : काले पानी की सजा काट रहे हजारों लोग
पटना : पिछले दिनों राजधानी में लगातार छह दिनों तक रुक-रुक कर झमाझम बारिश हुई. इस बारिश में सैकड़ों मुहल्लों में जलजमाव की समस्या बन गयी थी. जलजमाव वाले अधिकतर इलाकों से पानी निकाल लिया गया है. लेकिन, अब भी एक दर्जन से अधिक मुहल्लों में जलजमाव की समस्या बनी है. यह समस्या कार्यपालक पदाधिकारियों […]
पटना : पिछले दिनों राजधानी में लगातार छह दिनों तक रुक-रुक कर झमाझम बारिश हुई. इस बारिश में सैकड़ों मुहल्लों में जलजमाव की समस्या बन गयी थी. जलजमाव वाले अधिकतर इलाकों से पानी निकाल लिया गया है.
लेकिन, अब भी एक दर्जन से अधिक मुहल्लों में जलजमाव की समस्या बनी है. यह समस्या कार्यपालक पदाधिकारियों की अनदेखी की वजह से बनी है और लोग काले पानी की सजा काटने को मजबूर है. बारिश के पानी निकालने को लेकर नगर आयुक्त के निर्देश पर अंचल स्तर पर विभिन्न क्षमता के डीजल पंप, डी-वाटरिंग मशीन, सुपर सकर मशीन और जेट सेक्शन मशीन की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी.
कंकड़बाग अंचल में पानी निकालने की वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध है. इसके बावजूद वार्ड संख्या-29 के जनता पथ, देवी मंदिर गली, करबिगहिया और वार्ड संख्या-55 के बुद्ध नगर, प्रियदर्शनी नगर, नया टोला, मौर्य विहार कॉलोनी व 90 फुट भागवत नगर आदि इलाकों में जलजमाव की समस्या भयावह बनी है. स्थिति यह है कि इन इलाकों में जमा पानी काला हो गया है, जिससे लोगों को घरों में रहना मुश्किल हो गया है.
वार्ड-47 में बनी है जलजमाव की समस्या
बांकीपुर अंचल के वार्ड-47. इस वार्ड के संदलपुर गार्डन, कस्तूरबा नगर, महावीर कॉलोनी, पंचवटी नगर व आसपास इलाकों में जलजमाव की समस्या बनी है. बारिश के पानी के साथ-साथ सीवरेज का पानी मिल गया है. इससे पानी की बदबू दूर-दूर तक फैल रही है. यही स्थिति वार्ड संख्या-48 के नंद नगर कॉलोनी की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement