12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 2364 वार्डों में पहुंचाया जायेगा हर घर नल का जल

अशोक, सुपौल : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल योजना के लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के 2364 वार्ड के लिए 10 अरब 63 करोड़ 80 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है. योजना की स्वीकृति के बाद जिले के ग्रामीण क्षेत्र […]

अशोक, सुपौल : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल योजना के लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के 2364 वार्ड के लिए 10 अरब 63 करोड़ 80 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है. योजना की स्वीकृति के बाद जिले के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अब कुछ ही दिनों में पीने का शुद्ध पेयजल मिलना प्रारंभ हो जायेगा.

गौरतलब है कि इलाके में अब तक लोग आयरन युक्त पानी पीने को विवश हैं. जिस कारण लोग जल जनित रोग से ग्रसित हो रहे हैं. जल जनित बीमारियों से लोगों को छुटकारा मिले, इसके लिए विभाग द्वारा तेजी से शुद्ध पेयजल की दिशा में प्रक्रिया की जा रही है.
251 वार्डों में एकरारनामा के बाद कार्य प्रारंभ
लोक स्वास्थ्य प्रमंडल कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार हर घर नल का जल योजना के तहत जिले में 251 वार्ड में कराये जाने वाले कार्य को लेकर संवेदक से एकारनामा कर लिया गया है. जहां कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. शीघ्र ही उन वार्डों में निवास कर रहे प्रत्येक परिवार को शुद्ध पेयजल मिलना प्रारंभ हो जायेगा
इन वार्डों में किया गया कार्य प्रारंभ
योजना के तहत पहले फेज में जिले के सभी ग्यारह प्रखंड के 26 पंचायत के 251 वार्ड में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. जिसकी मॉनिटरिंग पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता के द्वारा की जा रही है.
इनमें सदर प्रखंड के बलहा पंचायत के 13 वार्ड एवं बरुआरी पंचायत के 06 वार्ड शामिल हैं. किसनपुर प्रखंड के किसनपुर उत्तर पंचायत में 06, किसनपुर दक्षिण में 07 एवं करहैया पंचायत के 11 वार्ड में हर घर नल का जल योजना के तहत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.
सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के छिटही हनुमान नगर के 15, चांदपीपर के 12, मुरली के 10, शाहपुरपृथ्वीपट्टी के 12 एवं झिल्लाडुमरी के 15 वार्डों का चयन किया गया है. वहीं प्रतापगंज प्रखंड के गोविंदपुर के 14, सुखानगर के 13, चिलौनी दक्षिण के 14, राघोपुर प्रखंड के राघोपुर के 14, सिमराही के 13 एवं पिपराही के 12, मरौना प्रखंड के कदमाहा के 12 एवं बेलही के 07, बसंतपुर प्रखंड के परमानंदपुर के 04, पिपरा प्रखंड के पथरा दक्षिण के 10 एवं निर्मली प्रखंड के हरियाही के 09 एवं कमलपुर पंचायत के 18 वार्डों में योजना के तहत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.
657 वार्डों में निविदा प्रक्रिया पूरी
योजना के तहत जिले के चयनित ग्रामीण क्षेत्र के 2364 वार्ड में से 657 वार्ड में कार्य प्रारंभ करने के लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. जहां कार्य प्रारंभ करने के लिए चयनित संवेदकों से एकरानामा के लिए प्रक्रिया की जा रही है. एकारनामा के बाद उक्त वार्ड में तय सीमा के अंदर कार्य को पूरा करने का दावा किया जा रहा है.
कहते हैं अधिकारी
हर घर नल का जल योजना के तहत जिले के 2364 वार्डों में कार्य के लिये सरकार द्वारा 10 अरब 63 करोड़ 80 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है. प्रथम फेज में 657 वार्डों के लिये निविदा पूरी कर ली गयी है. वहीं 251 वार्डों में एकरारनामा के बाद कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. बचे वार्डों में कार्य के लिये निविदा की प्रक्रिया की जा रही है.
ई विपुल कुमार मंडल, कार्यपालक अभियंता, पीएचइडी, सुपौल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें