17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : चार साल की फलक का पैर फिसला, बिना स्लैबवाले नाले में गिरी, आठ किमी दूर मिला शव

रांची नगर निगम की लापरवाही उजागर. ट्यूशन के लिए दो दोस्तों के साथ नाला रोड स्थित घर से निकली थी बच्ची रांची : चार साल की फलक बुधवार को हिंदपीढ़ी के नाला रोड स्थित अपने घर से खुशी-खुशी पड़ोस के दो अन्य बच्चों के साथ दोपहर 2:15 बजे ट्यूशन के लिए निकली थी. घर से […]

रांची नगर निगम की लापरवाही उजागर. ट्यूशन के लिए दो दोस्तों के साथ नाला रोड स्थित घर से निकली थी बच्ची
रांची : चार साल की फलक बुधवार को हिंदपीढ़ी के नाला रोड स्थित अपने घर से खुशी-खुशी पड़ोस के दो अन्य बच्चों के साथ दोपहर 2:15 बजे ट्यूशन के लिए निकली थी. घर से महज 200 कदम ही चली थी कि अचानक उसका पैर फिसला.
वह पानी से लबालब भरे और बिना स्लैब वाले नाले में गिर गयी. उसे नाला में गिरते आसपास के लोगों ने देखा और बचाने के लिए शोर मचाने लगे. इसके बाद उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. नाला में पानी का बहाव इतना तेज था कि वह उसमें समा गयी. घटनास्थल से करीब आठ किलोमीटर दूर स्वर्णरेखा नदी और हरमू नदी के संगम से पहले चुटिया (नामकुम) स्थित इक्कीसो महादेव, श्मशान घाट के पास उसका शव शाम 4.45 बजे बरामद किया गया. फलक मेन रोड के मल्लाह टोली स्थित केबी एकेडमी की छात्रा थी. पिता मो सद्दाम पेशे से ऑटो चालक हैं.
घटना के वक्त उसकी मां भी घर पर नहीं थी. वह अपनी डेढ़ वर्षीय बच्ची के साथ अासनसोल गयी है. उन्हें फलक के घायल होने की सूचना देकर रांची बुलाया गया है. घर में नाना अब्दुल रशीद और अन्य लोग थे.
बच्ची की खोज में लगाया गया जेसीबी
बच्ची के नाला में गिरने के बाद पूरे मुहल्ले में अफरातफरी मच गयी थी. लोग बच्ची को खोजने के लिए नाला के अंदर भी घुसे. लेकिन जब बच्ची नहीं मिली, तो लोग उसकी तलाश में पीपी कंपाउंड तक गये. इस दौरान जेसीबी बुला कर कई जगह नाला के स्लैब को हटाया गया. नाला रोड के अलावा पीपी कंपाउंड और हरमू नदी तक बच्ची की तलाश की गयी. इसमें मुहल्ले के कई युवक लगे हुए थे़
कई युवक जिस स्थिति में थे, उसी में नाला में कूद गये. लेकिन बच्ची नहीं मिली. फिर मुहल्ले के लोग कई वाहनों से चुटिया पहुंचे. स्वर्णरेखा नदी और हरमू नदी के संगम के पहले श्मशान घाट के पास बच्ची मिल गयी. लोग बच्ची को लेकर तुरंत गुुरुनानक अस्पताल पहुंचे. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.
शरीर में कई जगहों पर मिले चोट के निशान
पानी में लंबे समय तक बहने के कारण फलक के पूरे शरीर मेें कई जगहों पर चोट के निशान थे़ बच्ची का शव बरामद होने के बाद पिता और मुहल्ले के लोग उसे लेकर गुरुनानक अस्पताल पहुंचे, वहां चिकित्सकाें ने उसे मृृत घोषित कर दिया़ इसके बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. फलक की मौत से सभी स्तब्ध रह गये, वहीं केबी स्कूल प्रबंधन ने गुरुवार को स्कूल बंद रखने की घोषणा की है.
मुहल्ले के लोगों ने डिप्टी मेयर को सुनायी खरी खोटी
हादसे सूचना मिलते ही डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय मुहल्ले में पहुंचे़ वहां लोगों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई़ लोगों ने कहा कि जहां नाला खुला है, वहां स्लैब होना चाहिए था़
इस पर उन्होंने कहा कि नगर निगम ने स्लैब के साथ ही नाला निर्माण की राशि जारी की थी. किस कारण से नाला खुला छोड़ा गया है, इस पर वार्ड-23 की पार्षद डॉ साजदा खातून से जानकारी ली जायेगी. साथ ही फाइल मंगा कर देखा जायेगा कि पार्षद ने पूरा काम कराया था या नही़ं इतनी बड़ी घटना होने के काफी देर तक मौके पर हिंदपीढ़ी पुलिस नहीं पहुंची थी, जिससे लोगों में आक्रोश था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें