14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन जागरूकता वाली फिल्मों की जरूरत

उत्तम कुमार की पुण्यतिथि पर कलाकार पुरस्कृत कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि ऐसी फिल्मों की अधिक जरूरत है, जो समाज में जागरूकता लाये. बांग्ला फिल्मों के महानायक उत्तम कुमार की पुण्यतिथि पर फिल्म कलाकारों को पुरस्कृत किये जाने के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी फिल्में बननी चाहिए जिसके जरिये […]

उत्तम कुमार की पुण्यतिथि पर कलाकार पुरस्कृत
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि ऐसी फिल्मों की अधिक जरूरत है, जो समाज में जागरूकता लाये. बांग्ला फिल्मों के महानायक उत्तम कुमार की पुण्यतिथि पर फिल्म कलाकारों को पुरस्कृत किये जाने के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी फिल्में बननी चाहिए जिसके जरिये लोगों को जागरूक किया जा सके.
उनका कहना था कि जल संरक्षण जैसे विषयों पर भी फिल्में बननी चाहिए. उन्होंने कहा कि आनेवाले 20 वर्षों में पानी के पेट्रोल से अधिक कीमती हो जाने की बातें कही जा रही हैं. जल संरक्षण की दिशा में राज्य सरकार ने भी की कदम उठाये हैं. पिछले आठ वर्षों में तीन लाख नये तालाब बनाये गये हैं.
फिल्म कलाकारों की स्थिति का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कई ऐसे कलाकार हैं, जो कभी फिल्मी पर्दे पर राज करते थे, लेकिन बाद में वे गुमनामी के अंधेरे में खोने लगे. कई कलाकारों के लिए राज्य सरकार ने चिकित्सा की व्यवस्था करायी है. उन्होंने संगीतकारों के लिए ‘स्वास्थ्य साथी’ योजना भी शुरू करने की घोषणा की. कार्यक्रम में श्रेष्ठ बांग्ला फिल्म का पुरस्कार ‘एक जे छीलो राजा’ के लिए उसके निर्माता-निर्देशक को दिया गया.
श्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार ऋत्विक चक्रवर्ती, श्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार तनुजा को मिला. बाल अभिनेता के तौर पर जशोजीत बनर्जी को सम्मानित किया गया. श्रेष्ठ मेकअप आर्टिस्ट के तौर रामचंद्र रजक, श्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइनर के तौर पर गोविंद मंडल, श्रेष्ठ सिनेमाटोग्राफर के तौर पर प्रसेन व उभरते निर्देशक के तौर पर ध्रुव बनर्जी ने पुरस्कार जीता. महानायक सम्मान शताब्दी राय, देवश्री राय, इंद्राणी हाल्दार, जीशू सेनगुप्ता और परमव्रत चटर्जी को दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें