19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी : चापड़ से महिला पर हमला आरोपित पकड़ाया, पीटा

सब्जी खरीद घर लौट रही थी महिला, आरोपित को पुलिस को सौंपा पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के दादर मंडी मुहल्ले में मंगलवार की सुबह चापड़ से 45 वर्षीय महिला गुड़िया देवी पर ताबड़तोड़ प्रहार कर जख्मी कर दिया. युवक के अचानक हमले से लहूलुहान हो महिला सड़क पर गिर गयी. इसी बीच आरोपित […]

सब्जी खरीद घर लौट रही थी महिला, आरोपित को पुलिस को सौंपा

पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के दादर मंडी मुहल्ले में मंगलवार की सुबह चापड़ से 45 वर्षीय महिला गुड़िया देवी पर ताबड़तोड़ प्रहार कर जख्मी कर दिया. युवक के अचानक हमले से लहूलुहान हो महिला सड़क पर गिर गयी. इसी बीच आरोपित युवक घटना को अंजाम देने के बाद चापड़ लेकर भागने लगा, लेकिन लोगों ने खदेड़ कर युवक को पकड़ लिया, मारपीट कर हाथ-पांव बांध कर बैठाये रखा.

जख्मी महिला को लोगों ने ठेला पर लाद उपचार के लिए एनएमसीएच लेकर आये. जहां से परिजन महिला को बेहतर उपचार के लिए निजी उपचार केंद्र में ले गये. लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची आलमगंज थाना पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया. मारपीट में जख्मी हुए आरोपित को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है. पुलिस आपसी रंजिश का परिणाम बता रही है. खाजेकलां थाना क्षेत्र के सोनार टोली निवासी जख्मी महिला गुड़िया देवी के पति मुन्ना प्रसाद ने बताया कि सुबह में गुलजारबाग हाट पर सब्जी खरीदने के लिए गयी थी.

सुबह लगभग नौ बजे लौट रही थी. इसी दरम्यान आरोपित युवक रवि चापड़ से प्रहार कर दिया. परिजनों की मानें तो महिला के सिर, पेट, पीठ समेत शरीर के कई हिस्सों पर जख्म के निशान हैं. लोगों की मानें तो हमलावर युवक तीन दिनों से महिला की रेकी कर रहा था. हमले से लहूलुहान होकर महिला सड़क पर गिर गयी. आरोपित को लगा की उसकी मौत हो चुकी है. इसके बाद वह वहां से भागा. कबाड़ी का काम करने वाले पति मुन्ना प्रसाद का कहना है कि आरोपित युवक रवि पहले सोनार टोली मुहल्ला में रहता था. परिवार में गलत हरकत का विरोध मोहल्ले के लोग करते थे. जिसमें उसकी पत्नी भी शामिल थी.

मुहल्लावासियों के विरोध के कारण रवि सोनार टोली स्थित मकान बेच कर दूसरी जगह रहने चला गया था. इसी विवाद में कुछ दिन भी पहले भी रवि से पत्नी की कहासुनी हुई थी, तब रवि ने देख लेने की धमकी दी थी. संभावना है कि इसी अदावत में रवि ने घटना को अंजाम दिया होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें