धनबाद : धनबाद पुलिस ने गोधर के एक गैंग का पर्दाफाश किया है. इस गैंग के लोग रात में अंधेरे का फायदा उठाकर लूटपाट किया करते है. मंगलवार को सभी को जेल भेज दिया गया. ग्रामीण एसपी अमन कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि गोधर में 20 जुलाई की रात एक पूर्व स्टेशन मास्टर स्वदेश कुमार श्रीवास्तव से लूट पाट की गयी थी. इस सिलसिले में केंदुआडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस इसी आलोक में आरोपियों की तलाश कर रही थी.
BREAKING NEWS
अंधेरे में लूटपाट करने वाले छह जेल भेजे गये
धनबाद : धनबाद पुलिस ने गोधर के एक गैंग का पर्दाफाश किया है. इस गैंग के लोग रात में अंधेरे का फायदा उठाकर लूटपाट किया करते है. मंगलवार को सभी को जेल भेज दिया गया. ग्रामीण एसपी अमन कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि गोधर में 20 जुलाई की रात एक पूर्व […]
गोली चलाने के मामले में हुए थे गिरफ्तार : गोधर में शनिवार की रात तीन युवक रवि हांसदा, रितेश रवानी और रंजीत भुइंया पर गोली चलने के बाद इन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था. इनसे हत्या के बारे में पूछताछ की जा रही थी. तब इन लोगों ने लूटपाट की बात बतायी थी. पुलिस को इनके पास से दो मोबाइल फोन, एक देशी लोडेड पिस्टल और एक काले रंग का टार्च मिला है.
ये गये जेल
सूरज पासवान (20) पिता कृष्णा पासवान
कमलेश महतो (20) पिता ननकु महतो
सुधीर कुमार सिंह (19) पिता अजीत सिंह
कुंदन पासवान(21) पिता ब्रहमदेव पासवान( सभी कुसुंडा हाजरा बस्ती निवासी)
मो अफरोज उर्फ बड़कु(19)
मो. फिरोज अंसारी उर्फ छोटकू (दोनों गंसाडीह केंदुआ)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement